लखनऊ। आइटा अंडर-12 पुरुष व महिला टेनिस चैंपियनशीप सिरीज का आगाज सोमवार को हो गया। एलपीजी एकेडमी द्वारा कराए जा रहे यह प्रतियोगिता तीन फरवरी तक चलेगी। टेनिस के पुरुष एकल में अलग-अलग आठ राउंड प्री क्वार्टर फाइनल, वहीं क्वार्टर फाइनल में चार राउंड मैच हुए वहीं महिलाओं के क्वार्टर फाइनल में चार राउंड मैच खेले गये। पुरुषों में यूपी के अभ्यूदय सिंह ने छत्तीसगढ़ के मो. आरिज खान को सीधे मुकाबले में 8-2 से मात दी। वहीं महिला मुकाबले में छत्तीसगढ़ की तनिष्का भटनागर ने पश्चिम बंगाल की सचिन मलकंदी को 9-8, 7-2 से मात देकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया।
यूपी के अभ्युदय ने छत्तीसगढ़ के आरिज को दी मात
एलपीजी सीरिज का पहला मैच सानिध्य द्विवेदी व यूपी के ही शुभ श्रीवास्तव के बीच हुआ, जिसमें सानिध्य ने शुभ को 8-0 से मात दी। वहीं यूपी के आरव भास्कर ने यूपी के ही आश्वीन चौहान को 8-6 से मात दी। वहीं यूपी के अभ्यूदय छत्तीसगढ़ के मो.आरिज को 8-2 से, यूपी के शिखर वर्मा ने यूपी के ही अरूणोदय प्रताप को 8-2 से, यूपी के फैजल किदवई ने यूपी के मो.आरिज को 8-0 से, क्षितिज सिन्हा ने अद्वित त्रिपाठी को 8-2 से, वंश जलोटा ने अवी अग्रवाल को 8-1 से, रोहिन राज ने माधव सूर्यांश को 8-5 से मात दी।
कर्मचारियों के लिए बजट रहा पूर्णतया निराशाजनक, मार्च में की आंदोलन की घोषणा
क्वार्टर फाइनल मैच में सानिध्य ने आरव को 9-0 से, फैजअली किदवई ने शिखर वर्मा को 9-3 से, वंश जलोटा ने क्षितिज सिंह को 9-8,7-2 से मात दी। वहीं अभ्युदय सिंह ने रोहिन राज को सीधे मुकाबले में 9-5 से मात देकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया।
महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में यूपी की अरूधंती डागर ने यूपी की ही आश्रिथा माहेश्वरी को 9-6 से मात दी। वहीं यूपी की अयराह ने मध्यप्रदेश की नव्या कौशल को 9-5 से, छत्तीसगढ़ की तनिष्का ने पश्चिम बंगाल की संचारी को 9-8, 7-2 से मात दी। वहीं यूपी की प्रज्ञा यादव ने यूपी की ही संस्कृति गौतम को 9-3 से मात दी।