‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता बिग बॉस के घर से बाहर हो चुके हैं। शो से बाहर आने के बाद विकास गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर शो से अपना एग्जिट वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘आखिरी बार ये मुख्य द्वार मेरे लिए खुला है और मैं दूसरी राह की तलाश में और जो जरूरी है उसके लिए बाहर जा रहा हूं!’
कॉमेडी फिल्म ‘हंगामा 2 ‘ की शूटिंग खत्म, जल्द ही होगी दर्शकों के सामने

‘बिग बॉस 14’ से बेघर होने के बाद भी विकास गुप्ता ने जीता दर्शकों का दिल: सोशल मीडिया पर विकास गुप्ता के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब हैं विकास गुप्ता के पास शो में बने रहने के लिए एक जोकर कार्ड था, जिसका इस्तेमाल करके वह शो में बने रह सकते थे । शो में इस हफ्ते विकास गुप्ता को अपना जोकर कार्ड इस्तेमाल करने का मौका भी था। अगर वह इस कार्ड का इस्तेमाल कर लेते तो उनकी जगह घर से देवोलीना भट्टाचार्जी बेघर होती। लेकिन विकास गुप्ता ने दर्शकों के फैसले का सम्मान करते हुए इस शो से बाहर जाने का फैसला लिया।
हालांकि, विकास गुप्ता इससे पहले शो में तीन बार एंट्री मार चुके थे और इस बार अपना जोकर कार्ड इस्तेमाल करके वह इस शो में बने रह सकते थे। लेकिन दर्शकों के फैसले का सम्मान करते हुए विकास ने जो कदम उठाया उससे फैंस के दिलों में विकास के लिए एक खास जगह बन गई हैं। कहा जा सकता हैं कि विकास गुप्ता भले ही शो से बेघर हो गए ,लेकिन उन्होंने दर्शकों के दिलों को जीत लिया हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine