उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर गाजियाबाद के डीएम ने गाजीपुर बॉर्डर को खाली करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की एक टीम भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचकर किसानों के लगे टेंट हटवा रही है।

धरना स्थल पर किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वो सरेंडर नहीं करेंगे, हमारा धरना जारी रहेगा। राकेश टिकैत ने कहा कि लाल किले की घटना के लिए जो जिम्मेदार हैं उनकी कॉल डिटेल निकाली जाए। सुप्रीम कोर्ट की कमेटी हिंसा की जांच करे।
यह भी पढ़ें: किसान नेताओं पर नहीं, दिल्ली पुलिस कमिश्नर के खिलाफ हो एफआईआर: रामगोविंद चौधरी
दूसरी तरफ गाजीपुर बॉर्डर पर स्थानीय लोग किसानों के धरने के खिलाफ एकजुट होकर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। स्थानीय लोग ‘फर्जी किसान बॉर्डर खाली करो’ के नारे लगा रहे हैं और दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस के समर्थन में भी नारेबाजी कर रहे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine