उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में धर्म की तलवार ने एक बार फिर दो प्रेमी युगलों के बीच के प्रेम पर गहरा वार किया है। दरअसल, पिछ्ले साथ अपने हिन्दू प्रेमी से साथ चली गई मुस्लिम महिला अब वापस अपने घर लौट आई है। उनकी वापसी की वजह यह है की हिन्दू युवक ने मुस्लिम धर्म अपनाने से मना कर दिया। हालांकि घर लौटने के बाद महिला ने खुद के अपहरण की बात से इनकार कर दिया है। महिला का कहना है कि अगर उसका प्रेमी मुस्लिम धर्म अपनाने को तैयार हो जाता तो वह उसके साथ ही रहती।

प्रेमी का साथ छोड़कर लौटी महिला ने दिया बड़ा बयान
दरअसल, सेंगनपुर की रहने वाली महिला 12 अक्टूबर 2020 को पास के गांव कुलगांव के आकाश के साथ कथित तौर पर भाग गई थी। इसके बाद उसके पिता ने बेटी का अपहरण करने के आरोप में लड़के के खिलाफ अयाना पुलिस थाने में एफआईआ दर्ज कराई थी। दोनों ने दिल्ली के एक मंदिर में 14 अक्टूबर को आर्य समाज की रस्मों से शादी कर ली थी। वे मंगलवार को उसी मंदिर द्वारा जारी किए गए विवाह प्रमाण पत्र के साथ अयाना पुलिस स्टेशन पहुंचे।
अयाना पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ललित कुमार ने कहा कि महिला के पिता की शिकायत पर 14 अक्टूबर को प्रेमी आकाश के खिलाफ पुलिस ने धारा 366 के तहत मामला दर्ज किया था। बाद में दंपत्ति को अदालत में पेश किया गया, जहां महिला ने अपने परिवार के साथ फिर से जुड़ने की इच्छा जताई थी और इसके बाद बुधवार को उसे उसके माता-पिता के साथ भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन को लेकर सख्त हुआ SC, मोदी सरकार दिया सिर्फ दो सप्ताह का समय
पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी या नहीं। हम इस संबंध में कानूनी राय ले रहे हैं। खबरों के मुताबिक निजी कंपनी में काम करने वाले प्रेमी ने शुरू में दावा किया था कि उसके माता-पिता उनके रिश्ते को स्वीकार करने के लिए तैयार थे, लेकिन मुस्लिम महिला के परिवार और रिश्तेदार इसके खिलाफ थे। यहां तक कि युवक का परिवार आर्य समाज मंदिर में उनकी शादी में भी मौजूद था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine