बॉलीवुड में साउथ फिल्मों की रीमेक का हमेशा से बोलबाला रहा है। साल 2017 में एक फिल्म आई थी विक्रम वेधा, जिसमें आर. माधवन और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में थे। अब इस फिल्म का हिंदी रीमेक में काम करने जा रहे हैं ऋतिक रोशन और सैफ अली खान। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में ऋतिक डबल रोल में देखे जाएंगे। एक उनका स्टाइलिश किरदार होगा और दूसरा किरदार एक खूंखार गैंगस्टर का होगा। जबकि सैफ अली खान एक पुलिस अफसर के रूप में होंगे।

बता दें कि विक्रम वेधा की कहानी की प्रेरणा विक्रम बेताल की लोककथा है। यह एक ईमानदार पुलिस अफसर और गैंगस्टर के टकराव की कहानी है। जब भी पुलिस अफसर इस गैंगस्टर को पकड़ता है तो वह अपने जीवन की कोई नई कहानी सुनाकर बचकर निकल जाता है। इससे पहले पुलिस अफसर विक्रम के रोल में आर माधवन दिखे थे। वहीं विजय सेतुपति ने गैंगस्टर की भूमिका अदा की थी।
बता दें कि पहले वेधा के किरदार के लिए आमिर खान की चर्चा थी लेकिन कुछ वजहों से उन्होंने इसे साइन नहीं किया। हालांकि अब ऋतिक की फिल्म में एंट्री की खबर से जाहिर है उनके फैंस को दोगुनी खुशी मिली होगी। यह बात सभी जानते होंगे कि जहां सैफ के पास इस वक्त फिल्मों की लाइन लगी हुई है, वहीं ऋतिक ने फिल्म वॉर के बाद किसी फिल्म का ऐलान नहीं किया था।
यह भी पढ़ें: जैद दरबार ने थामा अपनी नई नवेली दुल्हन गौहर खान का हाथ, तस्वीरें हुई वायरल
ऋतिक से अक्सर लोगों की शिकायत रहती थी वह कम फिल्में करते हैं, लेकिन देखा जाए तो ऋतिक के लिए 2021 की डायरी फुल है। उनके पास वॉर 2, फाइटर, कृष 4 और अब विक्रम वेधा जैसी फिल्में हैं। बता दें कि यह पहली बार होगा जब ऋतिक और सैफ किसी फिल्म में आमने सामने होंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine