हरदोई। हरदोई में टडियावा स्थित केनरा बैंक से दो लाख रुपये की निकाल कर अपने घर जा रहे बैंक मित्र की गला दबाकर हत्या कर दी गई। खबरों के मुताबिक उसका शव बरबटापुर गांव के पास गन्ने के खेत में मिला है। पास में ही हेलमेट व बाइक खड़ी मिली। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने अपनी कार्रवाई शुरू की।
महान योद्धा जिसके पराक्रम और वीरता ने अकबर को भी किया था नतमस्तक
हरदोई में गला दबाकर बैंक मित्र की हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव
जानकारी के मुताबिक गौराडांडा निवासी गौरव अवस्थी शुक्रवार को केनरा बैंक से दो लाख रुपए निकालकर बाइक से अपने घर शाम को जा रहा था । परिजनों के मुताबिक देर शाम तक घर नहीं पहुंचा ।इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। दूसरे दिन सुबह शनिवार को बरबटापुर गांव के पास गन्ने के खेत के बाहर बाइक खड़ी मिली। पास में ही हेल्मेट रखा था, गन्ने के खेत में घुसकर देखा गया तो गौरव का शव पड़ा मिला। गले व पूरे शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। घटना की सूचना पाकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर इंस्पेक्टर संत प्रसाद उपाध्याय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे । एसपी अनुराग वत्स, एएसपी कपिल देव सिंह भी मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ ने फैंस को किया कंफ्यूज, ‘ख्याल रखा कर’ का पोस्टर देख उड़ गए होश
खुलासे के लिए गठित की गईं है चारी टीमें
वारदात का खुलासा करने के लिए एसपी ने चार टीमों का गठन किया है। एक टीम टडियावा इंस्पेक्टर संत प्रसाद उपाध्याय के नेतृत्व में काम करेगी। दूसरी स्वाट टीम को लगाया गया है ।तीसरी टीम सर्विलांस प्रभारी के नेतृत्व में काम करेगी । चौथी टीम में बेनीगंज पुलिस व पिहानी थाना पुलिस को शामिल किया गया है।