कंगारूओं ने 2 विकेट खोकर ही हासिल कर ली जीत, टीम इंडिया को मिली करारी हार

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही टेस्ट मैच में बुरी तरह से रौंद दिया है। एडिलेड का डे-नाइट टेस्ट केवल तीन दिन में ही समाप्त हो गया है भारतीय टीम को 8 विकेट से करारी हार मिली है। चार मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पिछड़ गया है और अब आगे के तीन मैचों में उसको विराट कोहली का भी साथ नहीं मिलेगा। भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे दिन अप्रत्याशित खेल दिखाया और हेजलवुड व पैट कमिंस की जोड़ी के सामने हाथ खड़े कर दिए जिसके परिणामस्वरूप भारत को टेस्ट क्रिकेट में अपना निम्नतम स्कोर मिला।

कंगारूओं ने मात्र 2 विकेट में हासिल कर ली जीत

भारत ने दूसरी पारी में केवल 36 रन बनाए थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 90 रनों का लक्ष्य मिला था। कंगारूओं ने यह लक्ष्य मात्र 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जीत के लिए मिले बेहद आसान लक्ष्य को शमी की चोट ने और भी सरल बना दिया।

पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले उमेश यादव की जमकर पिटाई हुई और बुमराह को भी विकेट नहीं मिल सका। एक विकेट अश्विन के नाम हुआ जबकि मैथ्यू वेड के तौर पर एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। वेड ने 33 रन बनाए और लाबुशेन 6 रन बनाकर आउट हुए। यह जो बर्न्स थे जिन्होंने 51 रनों की नाबाद पारी खेली और मैच में किसी तरह की नाटकीयता के लिए गुंजाईश नहीं छोड़ी। यह लक्ष्य मात्र 21 ओवर में हासिल कर लिया गया।

टीम इंडिया का एक भी बल्लेबाज नहीं पार कर सका दहाई का आंकड़ा

टीम इंडिया की कलई दूसरी पारी में पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के सामने खुल गई जब उसका बैटिंग ऑर्डर 19 रनों पर ही ढेर हो गया। पैट कमिंस ने चार विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड को पांच विकेट मिले हैं। भारत की हालत इतनी खराब थी कि एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।

यह भी पढ़ें: जब अयोध्या में बजेगा राम मंदिर का घंटा, तो ॐ की ध्वनि से गूंज उठेगा पूरा यूपी

तीसरे दिन की शुरुआत नाइटवॉचमैन जसप्रीत बुमराह के विकेट से हुई जब उन्होंने 2 रन बनाकर कमिंस को उनकी ही गेंद पर कैच थमा दिया। इसके बाद जीरो पर पुजारा (जीरो) और मयंक (9) आउट हुए और रहाणे भी जीरों पर चलते बने। विराट कोहली का स्लिप में एक कैच ग्रीन ने लेकर कमिंस को दिन का सबसे बड़ा विकेट दिला दिया। इसके बाद मात्र औपचारिकताएं शेष थी। यह भारत का ना केवल सबसे कम टेस्ट स्कोर है बल्कि एक और शर्मनाक स्थिति यह रही कि कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक छू नहीं सका। ऐसा केवल टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार हुआ है।