जब अयोध्या में बजेगा राम मंदिर का घंटा, तो ॐ की ध्वनि से गूंज उठेगा पूरा यूपी

पांच सौ वर्षो के लम्बे और थका देने वाले इंतजार के बाद प्रभु राम के जन्म स्थल अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। यह हर हिन्दू का सौभाग्य है जो प्रभु राम का मंदिर निर्माण होते देखेगा, वर्ना न जानें हमारी-आपकी कितनी पीढ़िया यह सपना पाले हुए दुनिया से विदा हो गईं। प्रभु राम का मंदिर बन रहा है, यह बड़ी बात है,लेकिन इससे भी  खास यह है कि मंदिर निर्माण बिना किसी विवाद और पूरी मर्यादा के साथ होने जा रहा है।

हर रामभक्त की आस्था हिलोरे ले रही है। हर राम भक्त  अपने जीवन में कम से कम एक बार जरूर अयोध्या आकर रामलला के दर्शन करना चाहता है,जिन रामलला के दर्शन मात्र से उनके भक्त धन्य हो जाते हैं। उनके लिए इससे अच्छा क्या हो सकता है कि वह दर्शन के साथ-साथ भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण में भी अपना छोटा सा योगदान दें सकें।

अयोध्या में भगवान राम का भव्य मन्दिर बनाने के लिए रामभक्तों ने अपनी सामर्थ्य भर दान देना शुरू कर दिया है। अब तक रामलला को राम भक्तों ने दो क्विंटल से ज्यादा चांदी दान में दी है। नगद धनराशि की बात करें तो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में अब तक सौ करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हो चुके हैं।

सुप्रीम कोर्ट से राम मन्दिर निर्माण का रास्ता साफ़ होने के बाद प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में राम मन्दिर का भूमि पूजन हो चुका है। भूमि पूजन के बाद बड़ी-बड़ी मशीनों ने मन्दिर परिसर में अपना काम शुरू कर दिया है। मन्दिर निर्माण में धन की कमी न हो इसके लिए देश-विदेश के राम भक्तों ने अपने खजाने खोल दिए हैं।

यह भी पढ़ें: देश के टॉप इंजीनियरों को सौंपा गया श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य, तैयार है प्लान

राम मन्दिर को भव्य बनाने के लिए सभी लोग अपने-अपने तरीके से कोशिश में लगे हैं। तमिलनाडु के रामेश्वरम से राम मन्दिर में टांगने के 613 किलो वज़न वाला तांबे से बना चार फुट ऊंचा विशेष प्रकार का घंटा लाया गया है। इस घंटे को बजाने पर ॐ की ध्वनि सुनाई देगी जो 10 किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकेगी। रामेश्वरम से इस घंटे के साथ-साथ भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान और गणपति जी की कांस्य प्रतिमाएं भी लाई गई हैं।