कांग्रेस नेता ने मोदी के आरोपों पर किया सवालिया पलटवार, पूछा- क्या यह झूठ है?

बीते दिनों किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विपक्ष पर लगाए गए आरोपों पर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पलटवार किया है। दरअसल, कांग्रेस नेता चिदंबरम ने पीएम मोदी के आरोपों पर पलटवार करते हुए लगातार ट्वीट किये हैं। अपने इन ट्वीट में उन्होंने मोदी के उन झूठों को उजागर किया है, जिनका दावा पिछले दिनों किया गया था।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर पूछा ये सवाल

कांग्रेस नेता चिदंबरम ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री ने एक बार फिर विपक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। यहाँ तीन तथाकथित झूठ हैं जिन पर वह टिप्पणी करना चाहते हैं।

अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने सवाल पूछते हुए लिखा कि पहला- किसानों के विरोध का समन्वय करने वाली एआईकेएससीसी ने कहा है कि किसान 900 रुपये प्रति क्विंटल पर धान बेच रहे हैं, हालांकि एमएसपी 1,870 रुपये प्रति क्विंटल है। क्या यह झूठ है?

उन्होंने आगे लिखा कि दूसरा- दिल्ली की एक अदालत ने तब्लीगी जमात के सदस्यों को बरी करते हुए कहा है कि यह संभावना है कि आरोपियों को एमएचए के निर्देशों पर दुर्भावनापूर्वक मुकदमा चलाने के लिए उठाया गया था। क्या यह झूठ है?

सवालों के इस सिलसिले को आगे बढाते हुए चिदंबरम ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि तीसरा- सीबीआई और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच हाथरस पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के लिए जिन पर आरोप लगाए गए उन्हें लेकर अंर्तविरोध है। क्या यह झूठ है?

यह भी पढ़ें: सीबीआई की चार्जशीट ने योगी सरकार के लिए खड़ी की मुसीबत, हमलावर हुए अखिलेश

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी के उस दावे के जवाब में आई है जो उन्होंने विपक्ष पर लगाया था कि वे प्रदर्शनकारी किसानों को भड़का रहे हैं और कहा था कि प्रतिद्वंद्वी दल सरकार पर हमला करने के लिए किसानों का इस्तेमाल कर रहे हैं।