आज कल के डिजिटल युग और सोशल मीडिया के दौर में चीजें जितनी आसान होती जा रही है, उतना ही खतरनाक भी बनता जा रहा है, साइबर क्राइम भी बढ़ता जा रहा है। हर रोज किसी न किसी के सोशल मीडिया अकाउंट के हैक होने की खबर आती ही रहती है। अगर बात की जाये बॉलीवुड सेलीब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट की तो आये दिन हैक होते ही रहते है। बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों के अकाउंट हो चुके है। वहीँ अब एक्ट्रेस और शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की खबरे सामने आ रही है।

इस बात की जानकारी खुद उर्मिला मातोंडकर ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पहले वो डायरेक्ट मैसेज कर फॉलो करने की बात कहते हैं। अकाउंट वैरिफाई करने के लिए कुछ स्टेप बताते हैं और अकाउंट हैक कर लिया जाता है…रियली!!??
बता दें कि उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम पर वैरिफाईड अकाउंट है, लेकिन इस वक्त उनके अकाउंट पर एक भी पोस्ट नहीं दिख रहा है। उर्मिला मातोंडकर ने इसकी शिकायत महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल में की है। उर्मिला ने इसके साथ ही कहा कि महिलाएं ‘साइबर अपराधों’ को हल्के में नहीं लें। आपको बता दें हाल ही में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की बेटी रेने का इंस्टा अकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया था।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी अभिषेक और ऐश्वर्या की जोड़ी…
46 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर अब फ़िल्मी दुनिया से तो दूर है लेकिन अब राजनीति में अपना हाथ आजमाती दिख रही है। उर्मिला अब फिल्मों में तो नजर नहीं आती लेकिन आजकल राजनीति उन्हें खूब रास आ रही है। उर्मिला मातोंडकर अब शिवशेना में शामिल हो चुकी हैं। साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान वो राजनीति में उतरी थी। बॉलीवुड में शानदार पारी खेलने वाली उर्मिला अब राजनीति में अपनी दूसरी पारी शुरू की हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine