जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर ग्रेनेड हमले के धमाके की गूंज सुनाई दी है। यह धमाका कश्मीर के अनंतनाग में होने वाली पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन की रैली से पहले हुआ है। यह ग्रेनेड सुरक्षा में तैनात जवानों पर फेंका गया, जिसमें एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया। बीजेपी की यह रैली जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती का गृह शहर बिजबेहरा में आयोजित की गई है।
शाहनवाज की रैली से पहले हुआ ग्रेनेड का हमला
मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में होने वाली डीडीसी चुनाव में बीजेपी अभियान रैली का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में एक अभियान रैली महबूबा मुफ्ती का गृह शहर बिजबेहरा में आयोजित की गई है, जिसे पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन संबोधित करेंगे। इसी रैली से पहले सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया गया है।
जहां यह हमला हुआ है, वहां से सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर शाहनवाज की रैली आयोजित की गई है। इस हमले के बाद सुरक्षाबल पूरे क्षेत्र में मुस्तैद हो गए हैं और इलाके को बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी के गढ़ में गूंजेगी अमित शाह की गर्जना, CSF के जवान करेंगे सुरक्षा
आपको बता दें कि आज सुबह ही अनंतनाग के गुंड बाबा खलील इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। इस बात की जानकारी कश्मीर जों के पुलिस कमिश्नर ने दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आतंकी का नाम जहीर अब्बास लोन है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।