दिलजीत दोसांझ

सिंधु बॉर्डर पहुंचे दिलजीत दोसांझ, किसानों को लेकर सरकार से की ये मांग

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार 10वें दिन भी जारी है। शनिवार को सरकार और किसान नेताओं के बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में पांचवें दौर की बातचीत चल रही है। इसी बीच पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत सिंह दोसांझ सिंधु बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने के लिए पहुंचे।

किसानों से मुलाकात करने के बाद दिलजीत दोसांझ ने कहा कि, ‘हमारा केंद्र से सिर्फ एक अनुरोध है कि कृपया किसानों की मांगों को पूरा करें। यहां सभी लोग शांति से बैठे हैं और पूरा देश किसानों के साथ है।’ सिंगर-एक्‍टर ने कहा कि आप सभी को सलाम, किसानों ने एक नया इतिहास रचा है। यह इतिहास आने वाली पीढ़ियों को सुनाया जाएगा। किसानों के मुद्दों को किसी के द्वारा भी मोड़ना नहीं चाहिए।

यह भी पढ़े: सुमोना चक्रवर्ती अपनी बिकिनी फोटोज से मचाती है बवाल, तस्वीरें देख फैंस हुए मदहोश

सरकार के सामने अपनी मांगों पर अड़े किसान

उधर, केंद्र सरकार के साथ जारी बैठक में किसानों ने कहा, ‘हम कॉरपोरेट फार्मिंग नहीं चाहते। इस कानून से सरकार को फायदा होगा, किसानों को नहीं। हम पिछले कई दिनों से सड़कों पर हैं। हमारे पास एक साल की व्यवस्था है। अगर सरकार यही चाहती है तो हमें कोई दिक्कत नहीं। हम हिंसा का रास्ता भी नहीं अपनाएंगे। इंटेलीजेंस ब्यूरो आपको बता देगी कि हम धरनास्थल पर क्या कर रहे हैं।’