यूपी से बाईक चुरा कर नेपाल में करता था बिक्री, एसएसबी के जवानों ने बॉर्डर पर पकड़ा

इंडो नेपाल सीमा स्थित कोतवाली गौरीफंटा अंतरर्राष्ट्रीय सीमा से महज पचास मीटर पहले गौरीफंटा शिव मंदिर के पास पुलिस व सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने बाईक चोरी करने वाले एक अपराधी को धर दबोचा। खबरों के मुताबिक यह चोर यूपी से बाईकें चुरा कर नेपाल में बेचता था।

बता दें कि रहमान पुत्र वाहिद, रामपुर मोरी गेट जनपद निवासी को रामपुर से ही चुरा कर लाई गयी मोटर साईकिल संख्या UP 21 BY 7033 के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि पकड़ा गया अपराधी वाहिद अलग-अलग जगह पर नाम बदल कर रहता था और चोरियां करता है। वाहिद एक शातिर अंतराज्यीय अपराधी है, जो अजीजुर्रहमान, राहुल, मुल्ला जैसे नाम बदलकर कर बाईक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।

यह भी पढ़ें: पतंजलि शहद में 80% मिला चीनी सिरप, यूजर बोले- बाबा जी तो खुद भालू की ड्रेस पहन..

वाहिद हरियाणा,दिल्ली, यूपी के जिलों से वाहन चुरा कर उन वाहनों को नेपाल के महेंद्र नगर, बसाही, गौरीफंटा आदि बार्डरो के रास्ते नेपाल ले जाकर बिक्री करता है। इस बाईक चोर के खिलाफ जनपद मुरादाबाद के गजरौला थाने में हत्या, लूट ,बाईक चोरी जैसे गम्भीर नौ अपराध दर्ज हैं। शातिर अपराधी वाहिद के खिलाफ कोतवाली गौरीफंटा में मुक़दमा संख्या 27/20 धारा 41/41/413/419/420/467/468/471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।