कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों द्वारा किये जा रहे आंदोलन के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीच हुई बैठक अब ख़त्म हो चुकी है। इस बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और किसानों के बीच जल्द कोई हल निकलना चाहिए।

अमरिंदर सिंह ने सरकार से की यह अपील
कैप्टन अमरिंदर ने बताया कि उन्होंने सरकार और किसानों दोनों से ही बीच का रास्ता निकालने की अपील की है। अकाली दल के आरोपों पर पंजाब सीएम ने बोलने से इनकार किया।
आपको बता दें कि किसानों का जो आंदोलन आज सरकार के लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब साबित हो रहा है, उसका जनक पंजाब को ही माना जा रहा है। दिल्ली की सीमाओं पर भारी संख्या में पंजाब के किसानों ने पहुंचकर इस आन्दोलन की शुरुआत की थी। हालांकि अब उन्हें दिल्ली, हरियाणा यूपी सहित अन्य राज्यों के किसानों का भी साथ मिल रहा है।
अमरिंदर सिंह ने इस आन्दोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले दो किसानों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है। उन्होंने इन मृतक किसानों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने का वादा किया है।
यह भी पढ़ें: अन्नदाताओं की मदद के लिए अखिलेश यादव ने बढ़ाया कदम, सरकार को दी नसीहत
कैप्टन अमरिंदर ने लगातार केंद्र सरकार से मांग की है कि वो किसानों से बात करे और आंदोलन को खत्म करवाए। बता दें कि पंजाब ही देश में ऐसा राज्य था, जिसने सबसे पहले केंद्र के कानूनों के खिलाफ अपनी विधानसभा में बिल पारित किया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine