अन्नदाताओं की मदद के लिए अखिलेश यादव ने बढ़ाया कदम, सरकार को दी नसीहत

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा किये जा रहे आन्दोलन को लेकर विपक्षी दलों द्वारा केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार के खिलाफ आरोप मढने की प्रक्रिया लगातार जारी है। कांग्रेस सहित विपक्षी दलों द्वारा लगातार मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोला जा रहा है। इसी क्रम में इस बार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोर्चा संभाला है। दरअसल, अखिलेश यादव ने अन्नदाताओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है।  

अखिलेश यादव ने किसानों के समर्थन में किया ट्वीट

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को किसानों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि जब बेबस किसान की न सुनी जाती फ़रियाद, हुकूमत के ग़रूर की वो हिला देते हैं बुनियाद!

इसके पहले बीते बुधवार को भी अखिलेश यादव ने किसानों का साथ देते हुए बड़ा ऐलान किया था। बुधवार को किये गए अपने ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा था कि हम कृषि क़ानूनों के इस संघर्ष में अपने अन्नदाता भाइयों के लिए आटा, दाल, चावल की कमी नहीं होने देंगे। हम सपा के कार्यकर्ताओं व आम जनता से अपील करते हैं कि वो अन्नदाता की हर संभव मदद करें। डॉक्टरों से विशेष आग्रह है कि वो बुजुर्ग किसानों का ख़्याल रखें।

यह भी पढ़ें: कोरोना के मुद्दे पर राहुल गांधी ने उजागर किया पीएम मोदी का झूठ, दिया बड़ा बयान

आपको बता दें कि कृषि क़ानून के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर किसान लामबंद नजर आ रहे हैं। बीते करीब एक सप्ताह से चल रहे इस आंदोलन को ख़त्म करने के लिए सरकार की कोशिशें भी जारी है। गुरूवार को सरकार और आंदोलित किसान संगठनों के बीच में बैठक भी हो रही है। किसानों के इस आन्दोलन की वजह से दिल्ली की सीमाओं का बुरा हाल है। यहां भारी संख्या में पुलिसबल कि तैनात किया गया है।