कोरोना के मुद्दे पर राहुल गांधी ने उजागर किया पीएम मोदी का झूठ, दिया बड़ा बयान

बीते कई दिनों से किसान आंदोलन को लेकर लगातार केंद्र सरकार को निशाना साध रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बार कोरोना वैक्सीन का मुद्दा उठाया है। इस मुद्दे के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जनता से झूठ बोलने का आरोप लगाया है। दरअसल, कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार द्वारा दिए गए बयानों को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर बड़ा मोदी सरकार के झूठ को उजागर कर दिया है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर किया बड़ा हमला

राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि पीएम मोदी कहते हैं कि देश में सभी को टीका लगेगा, जबकि बिहार चुनाव में बीजेपी ने कहा था कि बिहार के सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी। अब भारत सरकार कह रही कि कभी नहीं कहा कि सभी को टीका मिलेगा। वास्तव में पीएम मोदी किस चीज के साथ खड़े हैं।

आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर केंद्र सरकार द्वारा अलग अलग बयान देखने को मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई बार कह चुके हैं कि कोरोना वैक्सीन पर देश की सभी जनता का हक़ हैं, वहीं, बीते महीने हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी ने बिहारवासियों से वादा किया था कि बिहार की जनता को फ्री में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि अभी हाल में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा कि मैं ये साफ करना चाहता हूं कि सरकार ने देश में सभी नागरिकों के टीकाकरण की बात कभी नहीं कही थी। हम वैज्ञानिकों से चर्चा के बाद इसका विश्लेषण करेंगे।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने तुणीक से निकाला एक और बाण, मोदी सरकार पर लगा दिए गंभीर आरोप

आपको बता दें कि देश में बन रहे कोरोना वैक्सीन के ट्रायल का दौर अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले दो या तीन महीनों में यह वैक्सीन लोगों को मिलना शुरू हो जाएगी।