‘ये मोदी की गारंटी है’, सबरीमाला मामले की होगी निष्पक्ष जांच, केरल की रैली में पीएम मोदी का बड़ा वादा

नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की राजनीति और भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया। पीएम मोदी ने कहा कि केरल में अब बदलाव तय है और आने वाले चुनाव राज्य की दशा और दिशा दोनों बदलने वाले हैं। उन्होंने नगर निगम चुनावों में भाजपा की हालिया जीत का जिक्र करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक चुनावी जीत नहीं, बल्कि केरल में बदलाव की शुरुआत है।

एलडीएफ-यूडीएफ पर भ्रष्टाचार और कुशासन का आरोप
प्रधानमंत्री ने केरल की दो प्रमुख राजनीतिक ताकतों एलडीएफ और यूडीएफ पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दशकों से इन दोनों गठबंधनों ने बारी-बारी से शासन किया, लेकिन राज्य को विकास नहीं मिला। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि दोनों ही गठबंधन भ्रष्टाचार, कुशासन और तुष्टीकरण की राजनीति में शामिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब केरल को ऐसे विकल्प की जरूरत है, जो विकास और सुशासन को प्राथमिकता दे।

‘झंडे अलग हैं, एजेंडा एक ही है’
पीएम मोदी ने कहा कि सीपीएम के नेतृत्व वाला एलडीएफ और कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूडीएफ बाहर से भले ही अलग दिखते हों, लेकिन दोनों का एजेंडा एक जैसा है। उन्होंने कहा कि इन सरकारों में जवाबदेही की कमी रही है और सत्ता बदलने के बावजूद सिस्टम जस का तस बना रहा। पीएम ने कहा कि भाजपा और एनडीए ही ऐसा विकल्प हैं, जो केरल में सिस्टम बदलने का काम करेंगे।

भाजपा को मिल रहा केरल में नया भरोसा
प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल के लोगों ने भाजपा पर अभूतपूर्व भरोसा जताया है। तिरुवनंतपुरम में भाजपा की जीत को उन्होंने ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह केरल में पार्टी की मजबूत नींव का संकेत है। पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने भाजपा को सेवा करने का अवसर दिया है और पार्टी इस भरोसे पर खरी उतरेगी।

सबरीमाला मामले की जांच ‘मोदी की गारंटी’
पीएम मोदी ने सबरीमाला मंदिर से जुड़े सोने की चोरी के मामले पर भी खुलकर बात की। उन्होंने एलडीएफ सरकार पर मंदिर की परंपराओं को कमजोर करने का आरोप लगाया और कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराना ‘मोदी की गारंटी’ है। उन्होंने कहा कि आस्था और परंपराओं के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

डबल इंजन सरकार से केरल को मिलेगा फायदा
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी ने केरल के लोगों को धोखा दिया है। उन्होंने दावा किया कि जब राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी, तो केरल को डबल इंजन सरकार का पूरा लाभ मिलेगा। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पार्टी अपनी विचारधारा से भटक चुकी है और राज्य की संस्कृति व पहचान को नुकसान पहुंचा रही है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...