Bomb threat

Bomb threat: नोएडा और अहमदाबाद के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट पर पुलिस

नोएडा। एक बार फिर से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी दिल्ली के पास स्थित नोएडा और गुजरात के अहमदाबाद के कई स्कूलों को आज ईमेल के जरिये मिली। धमकी की सूचना मिलते ही संबंधित एरिया को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है।

इसे भी पढ़ें-  112 पर कॉल कर CM को दी गोली मारने की धमकी, फ़ोन कॉल करने वाले शख़्स की तलाश में जुटी पुलिस, रिपोर्ट दर्ज

नोएडा के कुछ प्राइवेट स्कूलों को ईमेल से धमकी मिलने की खबर से हड़कंप मच गया है। स्कूल प्रशासन ने आनन-फानन में पुलिस को मामले की सूचना दी। खबर मिलते ही लोकल पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन ने बड़े अधिकारियों के निर्देश पर तुरंत एक्शन लिया और अलग-अलग थानों से पुलिस फोर्स, बम स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वॉड और BDDS (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) को तुरंत प्रभावित स्कूलों में पहुंच गये। ये स्पेशल टीमें किसी भी संभावित खतरे का पता लगाने और उसे बेअसर करने के लिए स्कूल परिसर की गहन तलाशी ले रही हैं। नोएडा के सेक्टर 62 में फादर एंजेल स्कूल में बम की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सघन जांच की जा रही है।

धमकी के बाद पुलिस जांच जारी

Bomb threat

धमकी वाले ईमेल की जांच करने के लिए साइबर सेल की टीम भी पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। टीम ईमेल के सोर्स का पता लगाने, भेजने वाले की पहचान करने और इसके पीछे का मकसद समझने का प्रयास कर रही है। इस टेक्निकल जांच से पता चल पायेगा कि यह असली धमकी है या सिर्फ अफवाह फैलाने की कोशिश है। पुलिस सभी मुमकिन एंगल से जांच कर रही है और किसी भी तरह की चूक से बच रही है, ताकि कोई बड़ी घटना न घट सके।

अफवाहों पर ध्यान न दें

अधिकारियों ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि अभी हालात पूरी तरह से सामान्य हैं, जिन इलाकों में चेकिंग की जा रही है, वहां पूरी तरह शांति बनी हुई है, हर कोई हालात पर नजर बनाये हुए है। किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई है। पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन ने यह भी साफ किया है कि ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सुरक्षा के इंतज़ामों को और मज़बूत किया जा रहा है।

गुजरात के कई स्कूलों को भी बम की धमकी मिली है। इस बीच, गुजरात के अहमदाबाद के पश्चिमी हिस्से के कई स्कूलों को ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली है। धमकी के बाद, क्राइम ब्रांच का बम स्क्वॉड और फोरेंसिक डिपार्टमेंट जांच कर रहा है। यह जानकारी क्राइम ब्रांच, अहमदाबाद ने दी।

2025 में भी मिली थी खूब धमकी

बता दें कि, पिछले साल यानी 2025 में भी दिल्ली एनसीआर समेत कई प्रदेशों में स्कूलों और संस्थानों को बम से उड़ानें की धमकी मिली थी। इसमें 10 फ़ोन कॉल, 6 ईमेल और 4 सोशल मीडिया मैसेज शामिल थे। जांच में पता चला कि 10 में से 3 कॉल करने वाले मानसिक रूप से विक्षिप्त थे, जबकि 3 ने शराब के नशे में कॉल कर धमकी दी थी। धमकियों के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

इन डेट्स को मिली थी धमकियां

11 फरवरी, 2025 को दोपहर 1:43 बजे, एक कॉलर ने डायल 100 पर कॉल किया और कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान उनके प्लेन में बम लगाया जाएगा। कॉलर ने पिछले प्लेन क्रैश का भी ज़िक्र किया। मामला आज़ाद मैदान पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। जांच में पता चला कि कॉल करने वाला मानसिक रूप से बीमार था। ऐसे में उसके खिलाफ रोकथाम की कार्रवाई की गई।

इसे भी पढ़ें- हैदराबाद हवाई अड्डे को तीन उड़ानों में बम होने की धमकी मिली

इसके बाद 20 फरवरी, 2025 को सुबह, गोरेगांव पुलिस स्टेशन की ऑफिशियल ईमेल ID पर एक ईमेल आया, जिसमें महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे की कार को उड़ाने की धमकी दी गई थी। जांच में पता चला कि, आरोपी ने पहले भी कंट्रोल रूम में 1,400 से ज़्यादा कॉल किए थे। इस मामले में बुलढाणा ज़िले के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था। 26 फरवरी, 2025 को वर्ली ट्रैफिक कंट्रोल रूम में एक WhatsApp मैसेज मिला, जिसमें कॉलर ने खुद को पाकिस्तान का बताया और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमले की साज़िश की बात कही थी। केस दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई, लेकिन कुछ सामने नहीं आया।

bum threat

13 अप्रैल, 2025 की सुबह ट्रैफिक पुलिस को एक्टर सलमान खान के घर पर हमले और उनकी कार में बम रखने की धमकी वाला मैसेज मिला। जांच में पता चला कि, मैसेज भेजने वाला विक्षिप्त था। पुलिस ने उसे पकड़ा और इलाज के बाद उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया।

17 अप्रैल को एक कॉलर ने मुंबई में बम धमाके की खबर देने के लिए डायल 100 पर कॉल किया और फिर काट दिया। जांच में पता चला कि, कॉल शराब के नशे में की गई थी। इसी तरह, 18 मई को भिंडी बाज़ार को लेकर बम की धमकी मिली और 27 मई को एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिली, जिसमें एक आरोपी को साकीनाका से गिरफ्तार किया गया।

14 जून, 2025 को BKC में US एम्बेसी हेल्पलाइन पर बम की धमकी दी गई। कॉल करने वाला मानसिक रूप से ठीक नहीं पाया गया। 13 जुलाई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के ऑफिशियल ईमेल एड्रेस पर एक ईमेल भेजा गया, जिसमें दावा किया गया कि फैरोज़ जीजीभॉय टावर्स में RDX IED लगाया गया है।

14 अगस्त को मुंबई की लोकल ट्रेनों को उड़ाने की धमकी दी गई, जो नशे में किया गया कॉल निकला। 4 सितंबर को वर्ली ट्रैफिक पुलिस को एक मैसेज भेजा गया, जिसमें 34 गाड़ियों को उड़ाने और 400 kg RDX लाने का दावा किया गया। इस मामले में नोएडा के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें- 14 आतंकियों संग 400 किलो आरडीएक्स घुस आए, धमकी भरे मैसेज के बाद मुंबई पुलिस सर्तक

5 सितंबर को नायर हॉस्पिटल को उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल मिला, जबकि 12 सितंबर को बॉम्बे हाई कोर्ट के बारे में एक धमकी भेजी गई, जिसमें पाकिस्तान से लिंक होने का दावा किया गया।

bum threat

वहीं 10 नवंबर 2025 में शाम के करीब 6:50 के आसपास दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नं-1 के निकट एक आई 10 कार में विस्फोट हो गया। इस आतंकी हमले में करीब 13 व्यक्तियों की मौत हो गई थी जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हुए। दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह धमाका अमोनियम नाइट्रेट से किया गया था

हर कॉल की हुई जांच

इसके अलावा, पूरे साल होटल, एयरपोर्ट, कोर्ट और US कॉन्सुलेट के बारे में कई नकली धमकियां मिलीं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अगर बाद में ये धमकियां झूठी भी निकलती हैं, तो भी हर कॉल या ईमेल के लिए पूरा सिक्योरिटी सिस्टम एक्टिवेट करना पड़ता है। बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, लोकल पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों को मौके पर भेजा जाता है।

 

इसे भी पढ़ें-दिल्ली उच्च न्यायालय को ईमेल से मिली बम की धमकी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...