नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय को शुक्रवार को एक ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इसकी वजह से न्यायाधीशों को बाहर जाना पड़ा। बम की धमकी की वजह से अदालत कक्षों को खाली करा दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, रजिस्ट्रार जनरल को धमकी भरा ई-मेल सुबह 8.39 बजे प्राप्त हुआ और कुछ न्यायाधीशों को इसके बारे में सूचित कर दिया गया। कुछ न्यायाधीशों ने पूर्वाह्न 11.35 बजे बाहर जाना शुरू कर दिया, जबकि अन्य न्यायाधीश दोपहर 12 बजे तक अपनी-अपनी अदालतों में काम करते रहे। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अदालत परिसर में मौजूद सभी लोगों को बाहर जाने को कहा गया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine