नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपने नए गेम शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ को लेकर चर्चा में हैं। सोनी चैनल पर शुरू होने जा रहे इस शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं, जिनमें अक्षय का मजाकिया अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इन्हीं में से एक प्रोमो में अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना से जुड़ा ऐसा किस्सा शेयर किया, जिसे सुनकर सेट पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
शादीशुदा जिंदगी का गुरुमंत्र देने लगे अक्षय
शो के प्रोमो में अक्षय कुमार, सेलिब्रिटी गेस्ट रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा से उनकी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सवाल करते नजर आते हैं। अक्षय पूछते हैं कि दोनों कितने सालों से साथ हैं, जिस पर रितेश जवाब देते हैं कि 10 साल डेटिंग और 14 साल शादी, यानी कुल 24 साल हो चुके हैं। इस पर अक्षय हंसते हुए कहते हैं कि 25वें साल के लिए एक ही सलाह है—‘सॉरी बोलना सीखो’।
‘सॉरी देशमुख’ सुनते ही सेट पर हंसी
जेनेलिया तुरंत मजाक में कहती हैं कि रितेश तो ‘सॉरी देशमुख’ हैं। रितेश भी मान लेते हैं कि वह तुरंत माफी मांग लेते हैं। इसके बाद अक्षय कुमार अपनी शादीशुदा जिंदगी का एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए बताते हैं कि उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना गुस्सा होने पर बेहद अनोखे तरीके से सिग्नल देती हैं।
अक्षय ने खोला ट्विंकल के गुस्से का सीक्रेट
अक्षय कुमार बताते हैं कि उन्हें अक्सर यह पता ही नहीं चलता कि ट्विंकल उनसे नाराज हैं। उनका कहना है कि जब वह रात को सोने के लिए बिस्तर पर जाते हैं, तभी उन्हें असली सच्चाई पता चलती है। अक्षय के मुताबिक, ट्विंकल उनके साइड वाले हिस्से पर पानी डाल देती हैं, जिससे पूरा बिस्तर गीला हो जाता है। यह सुनते ही रितेश जोरदार ठहाका लगाते हुए कहते हैं, ‘आई लव टीना।’
शो में दिखेगा सितारों का मजेदार खेल
‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ के इस एपिसोड में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा एक टीम के रूप में खेलते नजर आएंगे और लगातार जीत दर्ज करते हैं। वहीं, श्रेयस तलपड़े अकेले खेलते दिखाई देते हैं। इस पर अक्षय उनकी चुटकी लेते हुए कहते हैं कि रितेश इसलिए जीत रहे हैं क्योंकि वह पत्नी के साथ खेल रहे हैं।
क्या है व्हील ऑफ फॉर्च्यून का फॉर्मेट
‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ दुनियाभर में लोकप्रिय गेम शो रहा है, जो अब भारतीय दर्शकों के लिए पेश किया जा रहा है। इसमें प्रतियोगी व्हील घुमाकर पजल सॉल्व करते हैं और इसके बदले नकद इनाम जीतते हैं। शो में इनाम की राशि 1 रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक है, साथ ही कई गिफ्ट हैम्पर्स भी मिलते हैं। हालांकि, गेम में जोखिम भी है—अगर व्हील पर ‘सांप’ आ गया तो जीती हुई रकम शून्य हो सकती है।
कब और कहां देखें शो
‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ 27 जनवरी से शुरू हो रहा है और इसे सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine