नई दिल्ली। “चिंगारी लगा कर तुझे ये लगा तूने आग पर काबू पा लिया… यहां बारूद का ढेर बैठा है।” आदित्य धर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ का यह दमदार डायलॉग इन दिनों बॉक्स ऑफिस की हकीकत बयां करता नजर आ रहा है। 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई यह स्पाई एक्शन थ्रिलर सातवें हफ्ते में भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही और 46वें दिन भी इसका दबदबा कायम रहा।

46वें दिन भी कायम रहा कलेक्शन का असर
फिल्म ने सातवें सोमवार यानी 46वें दिन करीब 1.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। भले ही यह फिल्म का अब तक का सबसे कम सिंगल डे कलेक्शन हो, लेकिन इसके बावजूद ‘धुरंधर’ सातवें हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
7वें हफ्ते में बनाया नया रिकॉर्ड
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने सातवें हफ्ते की शुरुआत 1.75 करोड़ रुपये से की और फिर शानदार ग्रोथ दिखाते हुए 3 करोड़ और 3.75 करोड़ रुपये तक की कमाई की। सोमवार के कलेक्शन के साथ वीक-7 का कुल आंकड़ा करीब 9.9 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इसके साथ ही ‘धुरंधर’ ने स्त्री 2 (9.35 करोड़) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए हिंदी सिनेमा में सातवें हफ्ते का सबसे बड़ा कलेक्शन दर्ज किया।
हफ्तावार कलेक्शन ने किया हैरान
अगर फिल्म के हफ्तावार कलेक्शन पर नजर डालें तो इसकी शुरुआत बेहद धमाकेदार रही।
पहले हफ्ते में फिल्म ने 207.25 करोड़, दूसरे हफ्ते 253.25 करोड़, तीसरे हफ्ते 172 करोड़, चौथे हफ्ते 106.5 करोड़, पांचवें हफ्ते 51.25 करोड़ और छठे हफ्ते 26.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया। लगातार चार हफ्तों तक 100 करोड़ क्लब में बने रहना फिल्म की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है।
नई फिल्मों पर भारी पड़ी ‘धुरंधर’
कम कलेक्शन के बावजूद ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर नई रिलीज फिल्मों को कड़ी टक्कर दी है। इसने हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस, अवतार: फायर एंड ऐश, तू मेरी मैं तेरा, इक्कीस और द राजा साब जैसी फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन किया है।
अब 1000 करोड़ क्लब से बस एक कदम दूर
फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 826.41 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है, जिससे यह हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सिंगल-लैंग्वेज फिल्म बन गई है। इंडियन ग्रॉस करीब 989.9 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1283.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। अब ‘धुरंधर’ 1000 करोड़ क्लब में एंट्री के बेहद करीब है और KGF Chapter 2 का रिकॉर्ड तोड़ने की मजबूत दावेदार बन चुकी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine