अजय देवगन की 'ऑन-स्क्रीन' पत्नी बनकर फिर छाएंगी श्रिया सरन, 'दृश्यम 3' को लेकर चर्चा तेज

अजय देवगन की ‘ऑन-स्क्रीन’ पत्नी बनकर फिर छाएंगी श्रिया सरन, ‘दृश्यम 3’ को लेकर चर्चा तेज

मुंबई । फिल्म ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ में अपनी सादगी और बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री श्रिया सरन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दृश्यम 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में वह एक बार फिर अजय देवगन की पत्नी के सशक्त किरदार में नजर आएंगी, जो इस साल 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। 11 सितंबर 1982 को हरिद्वार में जन्मी श्रिया की परवरिश दिल्ली में हुई, जहाँ उनके पिता बीएचईएल (BHEL) में कार्यरत थे और माँ डीपीएस में शिक्षिका थीं। बचपन से ही नृत्य के प्रति उनके जुनून को देखते हुए माता-पिता ने उन्हें विधिवत प्रशिक्षण दिलाया, जिसने आगे चलकर उनके अभिनय करियर की नींव रखी। कॉलेज के दौरान एक डांस कॉम्पिटिशन के जरिए उन्हें 2001 में म्यूजिक एल्बम ‘थिरकती क्यूं हवा’ में काम मिला, जिसके बाद उनके पास फिल्मों के ऑफर आने लगे।

श्रिया ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 2001 में तेलुगु फिल्म ‘इष्टम’ से की, लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म ‘संतोषम’ (2002) से मिली, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नामांकन प्राप्त हुआ। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और दक्षिण भारतीय सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी धाक जमाई। साल 2003 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से रितेश देशमुख के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाली श्रिया ने अब तक हिंदी और साउथ की करीब 75 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उनके करियर का एक बड़ा पड़ाव रजनीकांत के साथ फिल्म ‘शिवाजी द बॉस’ (2007) रही, जो उस समय की सबसे महंगी और सफल तमिल फिल्मों में से एक थी। उन्होंने ‘आवारापन’, ‘मिशन इस्तांबुल’, और ‘दृश्यम’ जैसी फिल्मों के जरिए हिंदी दर्शकों के बीच अपनी एक खास जगह बनाई है।

बहुमुखी प्रतिभा की धनी श्रिया सरन ने केवल क्षेत्रीय और हिंदी सिनेमा तक ही खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि ‘द अदर एंड ऑफ द लाइन’ और ‘मिड नाइट्स चिल्ड्रन’ जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया। पिछले साल उन्होंने वेब सीरीज ‘शो टाइम’ के जरिए ओटीटी की दुनिया में भी सफल कदम रखा, जहाँ उनके ग्लैमरस अवतार को काफी पसंद किया गया। 43 वर्ष की उम्र में भी एक बेटी की माँ श्रिया अपनी फिटनेस और स्टाइल से नई पीढ़ी की अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। क्लासिकल और वेस्टर्न डांस में माहिर श्रिया के लिए ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रही है, जिसने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बनाया। अब फैंस को बेसब्री से 2 अक्टूबर का इंतजार है, जब वह एक बार फिर स्क्रीन पर अपनी सादगी और प्रतिभा से जादू बिखेरेंगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...