पिछले महीने इंडोनेशिया में अबाह सरना नाम के 78 वर्षीय बुजुर्ग ने 17 साल की लड़की नोनी नविता से शादी की थी। शादी के ऐसे बहुत ही कम मामले देखने को मिलते हैं जिनमें उम्र का इतना बड़ा फासला होता है। इसी कारण सोशल मीडिया पर इसने खूब सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन इस चर्चित शादी के 22 दिनों के बाद ही अब इस बुजुर्ग दुल्हें ने अपनी खूबसूरत पत्नी से अलग होने का फैसला कर लिया।

बुजुर्ग दुल्हे ने किया तलाक का फैसला
बुजुर्ग दुल्हे अबाह ने तलाक के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और नोनी से अलग होने का फैसला किया है। सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले इस जोंड़े ने जब अलग होने का निर्णय सुनाया तो लड़की के परिवार वाले अचंभित हो गए, उन्हें ऐसी कोई भी समस्या नहीं नजर आ रही कि दोनों तलाक लेकर अलग हो।
दुल्हन को भेजा तलाक का नोटिस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुल्हन की बहन इयान ने मीडिया से कहा, ‘मैं ये सब जानकर हैरान थी। क्योंकि दोनों के बीच अब तक सबकुछ ठीक ही चल रहा था। लेकिन अचानक लिए गए उनके इस फैसले ने मुझे चौंका दिया है। परिवार को अबाह सरना से कोई परेशानी नहीं थी। हालांकि, अबाह के परिवार वालों की तरफ से इस शादी को लेकर कुछ समस्या जरूर थी।’
शादी से पहले गर्भवती होने का आरोप लगाया
दुल्हन पर आरोप लगाया गया कि वह शादी से पहले गर्भवती थी, जिसकी वजह से 78 वर्षीय अबाह ने उससे अलग होने का फैसला किया है। हालांकि, नोनी की बहन ने इस आरोप को पूरी तरह से झूठा और गलत बताया है। कहा, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों के पहले और अब के लुक को देख कर हो जायेंगे आप हैरान
दहेज देने का भी है मामला
कहा जा रहा है कि अबाह सरना ने शादी के वक्त दुल्हन के लिए 50 हजार रुपये, मोटरसाइकिल और गद्दे आदि भी भेजे थे। वहीं रिपोर्ट्स में कहा गया कि नोनी नविता के परिवार वालों की तरफ से भी शादी में दहेज की मोटी रकम दी गई थी। माना जा रहा है कि तलाक की वजह दहेज़ से जुड़ी भी हो सकती है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine