गुजरात में आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने गुजरात का सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं बदला है बल्कि पूरा कैबिनेट भी बदल दिया है। यहां कि डिप्टी सीएम नितिन पटेल को भी हटा दिया गया है। गुरुवार को भूपेंद्र पटेल सरकार की कैबिनेट का शपथ ग्रहण हुआ। राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राज्य के 24 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई। विधानसभा चुनाव से सिर्फ 15 माह पहले ही बीजेपी ने प्रदेश की सियासत में खलबली मचा दी है।
हर समुदाय का पूरा ध्यान पूरा ध्यान नए मंत्री मंडल में रखा गया है। 24 नए मंत्रियों में से 10 कैबिनेट दर्ज के मंत्री शामिल हैं। वहीं 14 को राज्यमंत्री बनाया गया है। गुजरात विधानसभा के स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी अपने पद से इस्तीफा देकर मंत्री पद की शपथ ली है। नए कैबिनेट में तीन महिलाओं को भी मंत्री बनाया गया है। नए कैबिनेट की पहली बैठक शाम 4.30 बजे गांधीनगर में होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद सभी मंत्रियों के विभागों का एलान हो जाएगा।
भूपेंद्र पटेल सरकार की कैबिनेट में शामिल नए मंत्री
पारणी से विधायक कनुभाई देसाई
गणदेवी विधानसभा से नरेश पटेल
जामनगर ग्रामीण सीट से राघवजी पटेल
ऋषिकेश पटेल
अरविंद रैयाणी
लिंबडी से विधायक किरीट सिंह राणा
मोरबी सीट से ब्रजेश मेरजा
मनीषा वकील
कीर्ति वाघेला
निमिषा बेन
गौरतलब है कि शनिवार को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने विजय रुपाणी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे ये जिम्मेदारी दी। उन्होने कहा कि राज्य के विकास यात्रा में मुझे योगदान का मौका मिला। रूपाणी को अगस्त 2016 तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री बनाया गया था।