उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में बीजेपी के लिए सिर्फ सपा, बसपा या कांग्रेस ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी भी मुश्किलें बढ़ाने वाली है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए बड़ा ऐलान किया है। लखनऊ पहुंचे मनीष सिसोदिया ने कहा है कि यूपी में आगामी चुनाव में अगर प्रदेश की जनता आप को वोट देती है तो आम आदमी आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रदेश में सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही घरेलु बिजली फ्री कर देंगे। जिस तरह से केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में यह कीर्तिमान रचकर दिखाया है। 300 यूनिट तक घरेलू उपयोग के लिए बिजली फ्री कर दी जाएगी।

मनीष सिसोदिया के इस ऐलान के बाद चुनावी मौसम में प्रदेश की राजनीति में खलबली मच गई है। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता महंगी बिजली की वजह से काफी परेशान है। किसानों सबसे ज्यादा प्रभावित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की इस परेशानी को उनका एक वोट सुलझा सकता है। आगामी चुनाव में अगर आप हमे वोट देंगे तो इस परेशानी से आपको निजात मिलेगा। सिसोदिया ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो प्रदेश के किसी भी किसान को खेती के लिए बिजली का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
सिसोदिया ने कहा कि किसान भले ही जितनी भी बिजली इस्तेमाल करे। उसका बिजली बिल ज़ीरो आएगा। प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 5 से 10 हज़ार कमाने वाले लोगों के यहां बिजली बिल लाखों रुपए आ रहा है। इसकी वजह से लोग सुसाइड तक कर रहे हैं। ऐसे सैकड़ों लोग हैं, जो बिजली के बिलों से परेशान हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि दिल्ली में सिर्फ बिजली बिलों की ही नहीं बल्कि पावर कट की समस्या भी सुलझी है। केजरीवाल सरकार उत्तर प्रदेश में भी यही करके दिखाएगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine