मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी की वजह से भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे एनसीपी नेता अनिल देशमुख की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पहले जहां इन आरोपों की वजह से अनिल देशमुख को महाराष्ट्र के गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। वहीँ अब इस मामले की जांच कर रही जांच एजेंसी सीबीआई ने अनिल देशमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
अनिल देशमुख पर लगा है भ्रष्टाचार का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने शनिवार को देशमुख पर शिकंजा कसते हुए एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर के साथ ही सीबीआई लगातार छापेमारी भी कर रही है।
आपको बता दें कि मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से हटाए जाने के बाद परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखी थी। इसमें राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को 100 करोड़ रुपए की वसूली का टारगेट देने का आरोप लगाया था।
इस मामले को लेकर परमबीर सिंह ने बॉम्बे हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की थी और इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें: देश के 48वें चीफ जस्टिस बने एनवी रमना, राष्ट्रपति ने दिलाई पद की शपथ
बीते 5 अप्रैल को हाई कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जाँच के आदेश दिए थे। आदेश देते हुए हाई कोर्ट ने कहा था कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह बेहद गंभीर हैं। इसी वजह से मामले की जाँच निष्पक्ष होनी चाहिए, जिसके लिए CBI जाँच की माँग मंजूर की जाती है।