वेनेजुएला में हालात तनावपूर्ण: अमेरिकी कार्रवाई के बाद भारत सरकार की एडवाइजरी, गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह

नई दिल्ली। वेनेजुएला में तेजी से बदले हालात के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए अहम एडवाइजरी जारी की है। अमेरिका की ओर से की गई सैन्य कार्रवाई के बाद भारत ने साफ तौर पर कहा है कि भारतीय नागरिक वेनेजुएला की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से फिलहाल बचें। विदेश मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए सतर्कता बेहद जरूरी है।

एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि जो भारतीय नागरिक किसी भी कारण से वेनेजुएला में पहले से मौजूद हैं, वे अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी आवाजाही सीमित रखें। साथ ही राजधानी काराकस स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में लगातार बने रहें।

भारतीय दूतावास से संपर्क रखने की अपील
भारत सरकार ने वेनेजुएला में रह रहे भारतीयों को सलाह दी है कि वे स्थानीय घटनाक्रम पर नजर रखें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत दूतावास से संपर्क करें। दूतावास को भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है।

हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी जारी
विदेश मंत्रालय की ओर से सहायता के लिए ईमेल आईडी cons.caracas@mea.gov.in और इमरजेंसी फोन नंबर +58-412-9584288 (व्हाट्सएप कॉल के लिए भी उपलब्ध) जारी किया गया है। इन माध्यमों से भारतीय नागरिक सीधे कराकस स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं।

अमेरिका का सैन्य ऑपरेशन बना तनाव की वजह
बताया गया है कि अमेरिका ने शुक्रवार रात वेनेजुएला की राजधानी काराकस में सैन्य ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में लेकर अमेरिका ले जाया गया। इस पूरे घटनाक्रम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी है।

अमेरिकी न्याय का सामना करेंगे मादुरो और उनकी पत्नी
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने कहा है कि न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद मादुरो और सिलिया फ्लोरेस को आपराधिक मामलों में अमेरिकी अदालतों में पेश किया जाएगा। सोशल मीडिया पर साझा बयान में उन्होंने कहा कि दोनों को अमेरिकी कानून के तहत न्यायिक प्रक्रिया का सामना करना होगा।

नार्को-आतंकवाद के आरोपों में नाम
गौरतलब है कि निकोलस मादुरो पर वर्ष 2020 में न्यूयॉर्क में ‘नार्को-आतंकवाद’ से जुड़े षड्यंत्र के आरोप लगाए गए थे। हालांकि, उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस पर लगे आरोपों की जानकारी अब सामने आई है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...