माघ मेला 2026 का भव्य आगाज़: पौष पूर्णिमा पर संगम में आस्था की डुबकी, 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया पुण्य स्नान

प्रयागराज। तीर्थराज प्रयाग में शनिवार को माघ मेला-2026 का भव्य शुभारंभ आस्था और श्रद्धा के महासंगम के साथ हुआ। पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। शाम सात बजे तक 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पुण्य स्नान किया, जबकि पहले स्नान पर्व पर कुल 35 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान जताया गया है।

सुबह से ही संगम और मेला क्षेत्र के सभी प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सनातन परंपरा के विभिन्न संत-सम्प्रदायों के साधु-संतों ने भी माघ मेला की पहली डुबकी लगाकर धार्मिक अनुष्ठानों का शुभारंभ किया। हरियाणा के रेवाड़ी से आई श्रद्धालु निशा ने व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में आवागमन से लेकर स्नान घाटों तक सरकार ने बेहतर इंतजाम किए हैं।

मध्य प्रदेश के सीहोर से त्रिवेणी स्नान के लिए आई कल्पना तोमर ने कहा कि महाकुंभ में अधूरी रह गई त्रिवेणी स्नान की कामना इस माघ मेले में पूरी हो गई। उन्होंने स्वच्छता और सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं की खुले दिल से तारीफ की।

सुरक्षा और व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम
प्रयागराज मंडलायुक्त सौम्या ने बताया कि स्नान का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा और आंकड़ा 35 लाख तक पहुंचने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मेला पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय के अनुसार, मेला क्षेत्र और शहर में 1500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे केंद्रीय कमांड सेंटर के जरिए निगरानी की जा रही है। भीड़ नियंत्रण के लिए आधुनिक उपकरणों से लैस सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम, वॉच टावर और जल पुलिस की सतत पेट्रोलिंग से स्नान व्यवस्था को सुचारु बनाया गया है।

कल्पवास का भी हुआ शुभारंभ
माघ मेले के साथ ही मोक्षदायिनी मां गंगा के तट पर कल्पवास की प्राचीन परंपरा का भी शुभारंभ हो गया। पौष पूर्णिमा से माघी पूर्णिमा तक चलने वाले कल्पवास के पहले दिन 4 लाख से अधिक कल्पवासियों ने संगम में स्नान कर संकल्प लिया। मेला क्षेत्र में पहली बार बसाए गए प्रयागवाल नगर में कल्पवासी अपने धार्मिक अनुष्ठानों में लीन नजर आए।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...