मुलायम-अखिलेश के साथ वाली तस्वीर पर योगी का तंज, दुर्गति का जीता जागता नमूना हैं शिवपाल यादव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इन सब के बीच करहल में समाजवादी पार्टी की ओर से पूरी ताकत झोंक दी गई है। गुरुवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव खुद करहल में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इसके बाद एक रोड शो भी हुआ। रोड शो के बाद एक तस्वीर भी आई। उस तस्वीर में अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं जबकि शिवपाल यादव कुर्सी के हत्थे पर बैठे थे। इसी को अब योगी आदित्यनाथ ने बड़ा मुद्दा बना लिया है। योगी आदित्यनाथ लगातार अब शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश यादव पर तंज कस रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने साफ तौर पर कहा कि दुर्गति का जीता जागता नमूना बन गए हैं शिवपाल यादव। योगी ने कहा कि शिवपाल यादव को कुर्सी तक नहीं मिली।

समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैंने कल की एक तस्वीर समाचार पत्र में देखी तो मुझे बड़ी हंसी आई। इसके साथ मैं अफसोस भी कर रहा था। बेचारा शिवपाल जो प्रदेश का नेता था, उसे बैठने के लिए कुर्सी भी नहीं मिली। वह मुंह लटकाए बैठा था, क्या दुर्गति थी। योगी ने कहा कि शिवपाल पहले प्रदेश भर में घूमते थे और हजारों लोग उनके साथ जाते थे। नेताजी मुलायम सिंह यादव का वह सलाहकार हुआ करता था। लेकिन कल उस बेचारे को कुर्सी का हत्था बैठने के लिए मिला। आज के दिन पर किसी व्यक्ति को दुर्गति का जीता जागता नमूना देख सकते हैं तो वह शिवपाल यादव हैं। योगी ने कहा कि नेता जी भी बहुत होशियार हैं। वे जानते हैं कि करहल की जनता फैसला कर चुकी है कि एसपी बघेल ही उनका नेता होगा। मुलायम सिंह यादव ने जनता को कह दिया कि आप अपना नेता चुन लो। दूसरी ओर से नेता जी को बताया जा रहा है कि नाम बोल दो। लेकिन नेताजी यह बोल रहे हैं कि उन्हें पता ही नहीं है कि करहल से कौन लड़ रहा है?

‘यूपी-बिहार के भइये’ पर PM मोदी ने पूछा- कहाँ पैदा हुए गुरु गोबिंद सिंह और संत रविदास, बोले- पंजाब का एक गाँव न ऐसा, जहाँ ‘भाई’ न हों

आज करहल पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ ने साफ तौर पर कह दिया कि करहल में समाजवादी पार्टी की जमानत ज़ब्त होने वाली है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि करहल में होने वाला चुनाव समाजवादी पार्टी की जमानत को ज़ब्त करने वाला और भाजपा को जीताने वाला होगा। जब समाजवादी पार्टी का कमांडर ही लड़ाई के मैदान से बाहर जा रहा है तो पूरी लड़ाई तो भाजपा पहले ही जीत चुकी है। उन्होंने कहा कि मैं कल देख रहा था कि SP के प्रत्याशी (अखिलेश यादव) नामांकन के लिए करहल आए थे तब उन्होंने कहा अब दोबारा सर्टिफिकेट लेने के लिए आऊंगा, लेकिन एसपी सिंह बघेल ने उनको 5वें दिन ही यहां आने पर मजबूर कर दिया। उनकी स्थिति आसमान से टपके और खजूर पर अटके वाली हो गई है।