योगी के मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठकें, जमकर उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सूबे की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी लगातार बैठकें कर अपनी स्थिति का आकलन कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार को योगी सरकार के मंत्री मंत्री आशुतोष टण्डन ने लखनऊ पूर्व विधानसभा के मण्डल कार्यकर्ताओं की बैठकें ली। इस दौरान गोलाकार स्थिति में बैठे कार्यकर्ताओं में दो गज दूरी का पालन नहीं किया गया।

 

मंत्री ने मंडल स्तर पर बैठकें कर रखा अपना पक्ष

उत्तर प्रदेश सरकार में वरिष्ठ मंत्री कहे जाने वाले मंत्री आशुतोष टंडन लखनऊ पूर्व विधानसभा से विधायक हैं। आज उन्होंने अपने सरकारी आवास पर लखनऊ पूर्व के एक, दो, तीन मंडलों की क्रम से बैठकें कीं।

अनुशासन के साथ विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को सुनते हुए मंत्री आशुतोष टंडन ने विभिन्न मुद्दों पर अपना पक्ष रखा। बैठक में मंडल स्तर के पदाधिकारियों ने क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू कराते हुए उनके निस्तारण की मांग की।

बैठक के लिए आए कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था गोलाकार स्थिति में की गई थी लेकिन कुर्सियों के बीच कोई समान दूरी नहीं थी। कुर्सियां एक दूसरे से सटी हुई थी। बैठक में शामिल हुए मंडल स्तर के एक पदाधिकारी ने बताया कि कुर्सियों में दूरी रखकर दो बराबर-बराबर गोलायी बनायी जा सकती थी, ऐसा होने पर ‘दो गज दूरी’ का पालन हो सकता था।

यह भी पढ़ें: मनसुख हत्याकांड: 103 एनकाउंटर करने वाला पूर्व पुलिस अधिकारी गिरफ्तार, लगे हैं गंभीर आरोप

 बैठक में मौजूद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पूरे समय मास्क पहने हुए थे और बैठक से निकलने के बाद अपने हाथों को भी स्वच्छ किया।