आज यानी कि 15 अक्टूबर को पूरी दुनिया वर्ल्ड हैंड वाश डे के रूप में मनाती है। इसकी शुरुआत वर्ष 2008 में स्वीडन से हुई थी। लोगों को हाथ धोने के फायदों के प्रति जागरूक करने के लिए इस दिन का शुभारंम किया गया था। तब से हर वर्ष 15 अक्टूबर को पूरी दुनिया वर्ल्ड हैंड वाश डे के रूप में मनाती है। गुरूवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्विटर के माध्यम से हैंड वाशिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है।
सीएम योगी ने किया ट्विट
दरअसल, वर्ल्ड हैंड वाश डे के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि कोविड-19 के महासमर में विजय हेतु आवश्यक मंत्र ‘स्व-अनुशासन व स्वच्छता’ को आपके स्वच्छ हाथ सुफलित करते हैं। स्वच्छ हाथ अनेक रोगों से मुक्ति का पथ है।
अभियान को सफल बनाने की जनता से अपील की
उन्होंने आगे लिखा कि ‘स्वच्छ हाथों’ से ही भोजन, चेहरे-आंख आदि को स्पर्श करें। आइए, हम समाज हित में #HathDhonaRokeCorona के अभियान को सफल बनाएं।
सीएम योगी के अलावा लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने भी इस अवसर को लोगों को जागरूक करने के लिए कदम बढाया।
दरअसल, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने राजधानी लखनऊ में वर्ल्ड हैंड वाश डे पर हैंडवाश कर अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि हैंड वॉशिंग डे सभी ने लिये उपयोगी है। उन्होंने कहा कि सभी लोग प्रण लें और नियमित रूप से साबुन से हाथ को धोएंगे। कम से कम 20 सेकण्ड हाथों को धोएं नियमानुसार। उन्होंने कहा कि सेनिटाइजेशन और हैण्डवाशिंग कोविड-19 से लड़ने में महत्वपूर्ण शस्त्र साबित होगा।