‘पुराना इतिहास बदल देंगे? नया संसद भवन बनाने की ज़रूरत क्या थी’, बीजेपी पर भड़के बिहार के सीएम नीतीश कुमार

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर जारी विवाद के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पुराना इतिहात बदल देंगे? क्या जो इतिहास है आप उसे भुला देंगे? इन्हें(BJP) इतिहास बदलना है इसलिए हर चीज़ बदल रहे हैं. आखिरकार नया संसद भवन बनाने की ज़रूरत क्या थी.

नए संसद भवन के उद्घाटन के मामले पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि नई संसद की क्या जरूरत थी? पहले की इमारत एक ऐतिहासिक थी. मैंने बार-बार कहा है कि सत्ता में बैठे लोग इस देश के इतिहास को बदल देंगे. आज नीति आयोग की बैठक और कल नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होने का कोई मतलब नहीं था. इसलिए मैं वहां नहीं जा रहा हूं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...