अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। मंदिर परिसर के समीप पुलिस विभाग का अत्याधुनिक प्रशासनिक भवन और हाईटेक कंट्रोल रूम बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है। करीब 12 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में निर्मित इस भवन पर लगभग 1128.75 लाख रुपये की लागत आई है। इस महत्वपूर्ण परियोजना को गृह विभाग द्वारा संचालित किया गया है, जिससे राम जन्मभूमि की सुरक्षा व्यवस्था को तकनीकी रूप से और मजबूती मिलेगी।
दिसंबर 2023 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य
निर्माण एजेंसी सीएनडीएस के परियोजना प्रबंधक देवब्रत पवार के अनुसार, इस आधुनिक भवन का निर्माण कार्य दिसंबर 2023 में शुरू हुआ था। जी प्लस वन मंजिला इस भवन के बेसमेंट में मुख्य कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसे नवीनतम तकनीकों से लैस किया गया है।
एक ही जगह से होगी सुरक्षा, ट्रैफिक और भीड़ की मॉनिटरिंग
हाईटेक कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों की लाइव निगरानी, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और आपातकालीन सेवाओं की मॉनिटरिंग की जा सकेगी। इससे राम जन्मभूमि परिसर और आसपास के क्षेत्रों की हर गतिविधि पर पुलिस की सीधी और सटीक नजर बनी रहेगी।
कंट्रोल रूम में मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं
वेद मंदिर के पास बने इस कंट्रोल रूम भवन में सीसी रोड, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, बाह्य जलमल निकासी व्यवस्था, पूरी तरह वातानुकूलित तंत्र, सबमर्सिबल पंप के साथ बोरिंग, हाई-स्पीड लिफ्ट, पूर्ण विद्युतीकरण, मजबूत बाउंड्रीवाल, एमएस गेट और 160 केवीए का डीजल जनरेटर सेट जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं।
98 फीसदी कार्य पूरा, जल्द होगा लोकार्पण
सीएनडीएस के अनुसार परियोजना का लगभग 98 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, जबकि बाउंड्रीवाल का काम अंतिम चरण में है। यह भवन जल्द ही लोकार्पण के लिए तैयार है और इसके चालू होते ही राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पहले से कहीं अधिक सशक्त और तकनीकी रूप से उन्नत हो जाएगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine