लखनऊ अयोध्या रोड एलीवेटेड, पॉलीटेक्निक से इंदिरा नहर फ्लाईओवर, Lucknow Ayodhya Elevated Road, छह लेन एलीवेटेड रोड लखनऊ, Lucknow Infrastructure News, अयोध्या मार्ग ट्रैफिक राहत, Setu Nigam Project, लखनऊ फ्लाईओवर न्यूज़

Lucknow News: लखनऊ–अयोध्या मार्ग पर बनेगी 6 लेन एलीवेटेड रोड, फरवरी से शुरू होगा निर्माण, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अयोध्या रोड पर सफर करने वाले लाखों लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। पॉलीटेक्निक से इंदिरा नहर तक छह लेन की एलीवेटेड रोड का निर्माण फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना से लखनऊ–अयोध्या मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और आवागमन पहले से कहीं अधिक सुगम हो जाएगा।

दो चरणों में होगा एलीवेटेड रोड का निर्माण
सेतु निगम की ओर से कराए जाने वाले इस प्रोजेक्ट का निर्माण दो चरणों में होगा। पहले चरण में पॉलीटेक्निक से अयोध्या रोड पर स्थित रजत गर्ल्स डिग्री कॉलेज तक करीब 3.4 किलोमीटर लंबी एलीवेटेड रोड बनाई जाएगी। इसके बाद दूसरे चरण में किसान पथ तक शेष 4.3 किलोमीटर हिस्से का निर्माण किया जाएगा।

1295 करोड़ की लागत, डीपीआर को मिली मंजूरी
पॉलीटेक्निक से इंदिरा नहर तक बनने वाली इस एलीवेटेड रोड पर करीब 1295 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। परियोजना की डीपीआर और डिजाइन को आईआईटी रुड़की से मंजूरी मिल चुकी है। शासन स्तर से पहले चरण के लिए जल्द ही धनराशि स्वीकृत की जाएगी, जिसके बाद फरवरी से निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

मुंशी पुलिया फ्लाईओवर से सीधे जुड़ेगी नई रोड
अधिकारियों के अनुसार, मुंशी पुलिया की ओर से अयोध्या रोड पर आने वाला फ्लाईओवर जहां समाप्त होता है, उससे करीब 325 मीटर पहले ही एलीवेटेड रोड शुरू कर दी जाएगी। इससे दोनों संरचनाएं आपस में जुड़ जाएंगी और लोगों को ऐसा महसूस होगा मानो एलीवेटेड रोड मुंशी पुलिया से ही शुरू हो रही हो। अयोध्या रोड की ओर उतरने के स्थान पर 16 से 18 मीटर डायमीटर का बड़ा चौराहा भी बनाया जाएगा।

उतरने के लिए चार प्रमुख स्थानों पर बनेंगे रैंप
एलीवेटेड रोड से वाहनों को नीचे उतरने के लिए चार स्थानों पर रैंप बनाए जाएंगे। कमता तिराहे के पास शहीद पथ की ओर जाने वाले वाहनों के लिए, पॉलीटेक्निक चौराहे के पास गोमती नगर की ओर जाने वालों के लिए, पॉलीटेक्निक से शहीद पथ की ओर जाने वालों के लिए कमता के पास और कमता से इंदिरा नगर–निशातगंज की ओर जाने के लिए एचएचएल की दिशा में रैंप का निर्माण किया जाएगा।

चढ़ने के लिए भी चार रैंप की व्यवस्था
एलीवेटेड रोड पर चढ़ने के लिए भी चार स्थानों पर रैंप बनाए जाएंगे। इनमें पॉलीटेक्निक कॉलेज गेट के सामने, हाईकोर्ट के सामने डीएलएफ रोड पार कर, कमता तिराहे के पास और शहीद पथ से इंदिरा नगर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए कमता तिराहे पर रैंप शामिल हैं।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...