बलिया में डंडे से प्रहार कर पत्नी की हत्या, आरोपी मौके से फरार

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के सिर पर डंडे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सूचित राम ने बताया कि नरही थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर कस्बे में एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप सोमवार रात राजू गुप्ता ने अपनी पत्नी कुमकुम गुप्ता (43) के सिर पर डंडे से हमला कर उसकी हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उन्होंने बताया कि मृतका के बेटे सुमंत गुप्ता की शिकायत पर राजू गुप्ता के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता (आईपीसी) की गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...