दलित की बेटी को न्याय दिलाने में सुशांत सिंह के मामले जैसी तेज़ी क्यों नहीं : संजय सिंह

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने हाथरस प्रकरण को लेकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को पत्रकार वार्ता की। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आप सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा योगी सरकार जानबूझ करके हाथरस की गुड़िया काण्ड के दोषियों को बचाने में लगी और केस को कमज़ोर कर रही है।

उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह के मामले में तो एक ही दिन में सीबीआई का नोटिफिकेशन निकल आता है। अगले दिन जांच भी शुरू हो जाती है और सीबीआई की टीम जांच करने पहुंच जाती है, लेकिन हाथरस की बच्ची के मामले में सात दिन हो गए अभी तक नोटिफिकेशन क्यों नहीं निकला ? इससे साफ है कि योगी सरकार की नियत में ही खोट है। इस सरकार को दलित समाज की गरीब बच्ची के परिवार के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं है। भाजपा व योगी सरकार की सोच ही दलित विरोधी है।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी, प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष सरबजीत सिंह मक्कड़ और आम आदमी पार्टी छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दूबे सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।