लखनऊ। केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “जनता यह समझती है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी हाथरस की तरफ कूच राजनीति के लिए हैं, पीड़िता के परिवार को इंसाफ़ दिलाने के लिए नहीं। स्मृति ईरानी की ओर से हाथरस मामले पर यह पहली टिप्पणी की है।
जिसके बाद वाराणसी में उनको कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का गुस्सा झेलना पड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्मृति ईरानी को घेरा, नारेबाजी के साथ कांग्रेसियों ने रोका ईरानी का काफिला। स्मृति ईरानी गो बैक और स्मृति ईरानी इस्तीफा दो के नारे लगाए। बाद में कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता गिरफ्तार कर लिये गये।