नई दिल्ली: देशभर में सर्दी ने अब अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। उत्तर भारत में मौसम ने अचानक करवट ली है। सुबह और शाम की कंपकंपा देने वाली ठंड, वहीं दोपहर में हल्की गर्मी लोगों को असमंजस में डाल रही है। ऐसे में वीकेंड पर यात्रा की योजना बना रहे लोगों के लिए मौसम का बदला मिजाज परेशानी बढ़ा सकता है।
दिल्ली का मौसम: हल्के बादल और कम विजिबिलिटी
राजधानी दिल्ली में शनिवार (13 दिसंबर) को आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। तड़के सुबह और शाम के समय कोहरे के कारण दृश्यता कम रह सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8 से 10 डिग्री के बीच रह सकता है।
उत्तर प्रदेश में कोहरे की चादर
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 15 दिसंबर तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है। पूर्वी यूपी में भी सूर्योदय से पहले विजिबिलिटी बेहद कम रहने की आशंका जताई गई है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है।
पंजाब-हरियाणा में शीतलहर का असर
13 और 14 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ असम और मेघालय में शीतलहर का असर तेज रहने वाला है। इन राज्यों में सुबह-शाम घना कोहरा देखने को मिल सकता है, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी।
बिहार के जिलों में कोहरे का अलर्ट
बिहार के पटना, भागलपुर, पूर्णिया, गया और आरा समेत कई जिलों में मौसम विभाग ने घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। सुबह और शाम सड़कों पर धुंध की मोटी परत लोगों की आवाजाही में बाधा बन सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ प्रदूषण की मार
दिल्ली-एनसीआर में तापमान गिरने के साथ ही वायु गुणवत्ता और बिगड़ गई है। 14 दिसंबर तक हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है। धीमी हवा और बढ़ी नमी के कारण प्रदूषक कण वातावरण में फंसे हुए हैं।
दिल्ली में AQI बेहद खराब
कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है। कई इलाकों में AQI 350 से 390 के बीच दर्ज किया गया है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा माना जाता है।
एनसीआर के कई इलाकों में AQI 400 के पार
नोएडा के सेक्टर-116 में AQI 400 तक पहुंच गया है। सेक्टर-125, 62 और सेक्टर-1 में भी हवा बेहद जहरीली बनी हुई है। गाजियाबाद के लोनी में AQI 427 रिकॉर्ड किया गया, जो एनसीआर का सबसे प्रदूषित क्षेत्र बन गया है।
ग्रेटर नोएडा में लगातार बिगड़ रही हवा
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-III और V में AQI 312 से 373 के बीच दर्ज किया गया। विशेषज्ञों का कहना है कि रात के तापमान में गिरावट और हवा की रफ्तार कम होने से आने वाले दिनों में प्रदूषण और बढ़ सकता है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine