चीन और पाकिस्तान द्वारा धार्मिक स्वतंत्रता को कुचलने पर अमेरिका ने चिंता जताने के साथ इन देशों को ऐसा करने पर चेतावनी भी दी है। अमेरिका ने कहा है कि धार्मिक आजादी को कुचलने वाले चीन और पाकिस्तान समेत ऐसे 10 देशों से वह मुकाबले के लिए तैयार है।

यूनाइटेड स्टेट ने चीन-पाकिस्तान समेत 10 देशों को उस श्रेणी में रखा है जो धार्मिक आजादी को कुचलने का काम करते हैं। अमेरिका ने इन देशों के कारनामे को लेकर चिंता भी जताई है।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बयान में कहा है कि बाइडन प्रशासन किसी भी धर्म की आजादी की रक्षा को लेकर सहयोग करने के लिए पूरी तरह समर्पित है। फिर चाहे इस मानव अधिकार का उल्लंघन करने वालों से मुकाबले ही क्यों ना करना पड़े।
ब्लिंकन ने कहा कि मैं बर्मा, चीन, इरान, डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया, इरित्रिया, रूस, सऊदी अरब, तजाकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान को लेकर चिंतित हूं क्योंकि ये देश धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन में शामिल हैं।
ब्लिंकन ने कहा कि वो अल्जीरिहिया, कोमोरोज, क्यूबा और निकारागुआ को खास निगरानी वाली सूची में रखकर यह लिस्ट सरकार को सौपेंगे क्योंकि यह देश इस तरह की आजादी के उल्लंघन में काफी आगे हैं। ब्लिंकन ने कहा कि दुनिया में आज धार्मिक स्वतंत्रता के लिए बुनियादी और प्रणालीगत चुनौतियां बढ़ गई हैं।
ब्लिंकन ने कहा कि हम सभी सरकारों पर लगातार दबाव बनाते रहेंगे कि वो अपने कानूनों में इस स्वतंत्रता को बचाए रखने के लिए जरुरी बदलाव लाएं और इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					