मेडिकल की प्रवेश परीक्षा नीट में उत्तराखंड में बालिका वर्ग की टॉपर ऋषिकेश की ऋषिता अग्रवाल को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

मेन बाजार, झंडा चौक लाजपत राय मार्ग स्थित निवासी विपिन अग्रवाल की बड़ी बेटी ऋषिता अग्रवाल ने 630 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर उत्तराखंड में टॉपर की लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं उत्तराखंड की बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर रही हैं। एक साल स्वयं तैयारी करने के बाद दूसरे प्रयास में डीएसबी पब्लिक स्कूल ऋषिकेश से पढ़ी ऋषिता ने यह सफलता प्राप्त की है।
विधानसभा अध्यक्ष ने अपने बैराज स्थित कैंप कार्यालय में ऋषिता अग्रवाल को शाल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष उनके पिता विपिन अग्रवाल एवं माता अनामिका अग्रवाल को भी अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड की बालिकाएं आज हर क्षेत्र में देश एवं विदेश में अपना नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ऋषिकेश आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सफलता हर किसी के जीवन का लक्ष्य होता है। जीवन चुनौतियों और अवसरों से भरा है, लेकिन केवल उन्हीं लोगों के लिए जो वास्तव में अवसरों को प्राप्त करने और चुनौतियों का सामना करने के लिए संघर्ष करते हैं। संघर्ष रूपी तप कर जो कृति स्थापित करता है उसे ही खारा सोना का रूप कहा जाता है।
अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग, पुलिस को दी तहरीर
ऋषिता अग्रवाल ने बताया कि शिक्षकों का सही मार्गदर्शन, माता-पिता का आशीर्वाद एवं कठिन परिश्रम से उन्हें सफलता मिली है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine