पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप अपना कहर बरसा रहा है, अब तो बढ़ते संक्रमण ने गांवों में भी अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। ऐसे में उत्तराखंड के एक गांव में बॉलीवड एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म शूटिंग का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। शुक्रवार को यहां शूटिंग के लिए सेट तैयार किया जा रहा था तभी ग्रामीणों ने इस पर ऐतराज जताया और शूटिंग के काम को रोकने के लिए कहा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोरोना संकट के दौर में शूटिंग करना कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन है।
दरअसल, उत्तराखंड के रामगढ़ ब्लॉक के सोना पानी गांव में बालीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म की शूटिंग का गांव वालों ने जमकर विरोध किया। ग्रामीण में कोरोना काल मे शूटिंग को लेकर आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अगर यहां पर शूटिंग होती है तो काफी भीड़ जमा होगी और गांव में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा।
शूटिंग के लिए पहुंची 60 लोगों की टीम
खबरों के मुताबिक, सोनापानी के पास ग्राम पंचायत छतौला, सतोली और शीतला के साथ साथ सतखोल में कई सारे कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। सोनापानी गांव में शूटिंग के लिए क्रू मेंबर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि यहां लगभग 60 लोगों की टीम पहुंची है।
गांव में शुक्रवार को जंगल के करीब शूटिंग के लिए सेट लगाया गया था लेकिन जब ग्रामीणों का इस बात का पता चला तो कई लोगों ने मिलकर इसका विरोध किया। गांव वालों का कहना था कि सरकार की तरफ से जारी नियमों में कहा गया है कि संक्रमण काल में सिर्फ आवश्यक कार्य ही किए जाएंगे तो फिर शूटिंग क्यों की जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि जब गांव वाले अपने व्यवसाय को बंद करके बैठे हैं तो ऐसे में शूटिंग क्यों।
यह भी पढ़ें: मिथुन, तुला और धनु राशि वाले इन बातों का रखें ध्यान, जानें आज का राशिफल
गांव पहुंचे फिल्म के डायरेक्टर
ग्रामीणओं ने इस संबंध में राजस्व उपनिरीक्षक को भी जानकारी दे दी है। बताया जा रहा है कि मनोज बाजपेयी की इस फिल्म के डारेक्टर रामा रेड्डी है और वह शुक्रवार को सोनापानी गांव पहुंच चुके हैं। मनोज बाजपेयी और एक्टर दीपक डोबरियाल आज शाम तक यहां पहुंच सकते हैं। दोनों ही एक्टर्स के लिए यहां के होटल्स में रूम बुक करा दिए गए हैं।