गांव-गांव बनेंगे शहीदों के मंदिर

लखनऊ। भगत सिंह जयंती पर मैनपुरी से अमर जवान अमर ज्योति मिशन की टोली गांव-गांव शहीद परिवारों को सम्मानित करते हुए लखनऊ में काकोरी शहीद मंदिर पहुंची। यहां पर शहीद भगत सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आजाद हिंद फौज के राजेंद्र सिंह के पुत्र दिनेश सिंह चौहान को अंग वस्त्र पहनाकर व मोमेंटो देते हुए सम्मानित किया।

इटावा से प्रवीण कुमार, जितेंद्र कुमार, सुबोध कुमार, कन्नौज से श्याम सिंह, गुरबख्श सिंह, मैनपुरी से वदीपक सिंह, अभिनव सिंह, मुकेशानंद लखनऊ ने भगत सिंह जयंती समारोह में संकल्प लिया कि जब तक स्वास रहेगी हम शहीदों के पदचिह्नों पर चलेंगे घर-घर जाकर देश शहीदों की अलख जगायेंगे और शहादत के मंदिर गांव-गांव बनवाएंगे।

मिशन अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह अज्ञानी यादव ने कहा कि हमें बच्चों में संस्कार पैदा करना और हमारे बच्चे देश में संस्कारी होंगे अधिकारी होंगे तो निश्चित है कि शहीदों के सपने साकार होंगे यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। दिनेश सिंह चौहान ने बताया धर्मेंद्र सिंह अज्ञानी जो आज मैनपुरी से चलकर शहीदों के प्रति टोली लाए हैं यह टोली नहीं यह भागीरथ बनकर गंगा लाए हैं। अब इस गंगा को यह सभी नौजवान लोग संभालेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...