विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई ने भाइयों सहित गैंगस्टर कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

कानपूर. विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उसके खास गुर्गो पर पुलिस की कार्यवाही जारी है विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई के भाई रजय, अजय व शोभित तीनों भाइयो पर लगभग 1 माह पहले गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था तब से तीनो भाई फरार थे. किसी भी तरफ से जब बचने का कोई रास्ता नहीं मिला तब शुक्रवार को गैंगस्टर कोर्ट में तीनो भाइयो ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया गया है।

तीनो भाइयो का गैर जमानती वारंट व कुर्की के आदेश भी हो चुके थे इससे बौखलाए तीनों भाइयों ने कोई और विकल्प न होते देख अंततः कोर्ट में समर्पण कर दिया। दोपहर लगभग 12:30 बजे तीनों भाइयों ने वकील की वेशभूषा में कोर्ट में हाजिर होकर अधिवक्ता के माध्यम से समर्पण प्रार्थना पत्र दिया जिस पर कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में लेने के आदेश कर दिए। बताते चलें कि गैंगेस्टर के तहत पुलिस ने तीनों पर 25-25 हजार का इनाम रखा था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...