मुंबई I भूल भुलैया और भूल भुलैया 2 की सफलता के बाद इस फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त दिवाली तक आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. विद्या बालन 17 साल बाद लौटी हैं, कार्तिक लीड रोल में हैंI इस फ्रेंचाइजी के फेमस सॉन्ग को दोनों फिल्मों में दिखाया गया I
पहली फिल्म में इसे विद्या बालन, दूसरी फिल्म में इसे कार्तिक पर फिल्माया गयाI दोनों कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों के दिल जीतेI मेकर्स फैंस के लिए डबल डोज लेकर आ रहे हैं I रिपोर्ट्स के मुताबिक, विद्या बालन के साथ माधुरी दीक्षित नजर आने वाली हैं. यह खबर आ रही है कि कार्तिक दोनों के साथ इस सॉन्ग पर थिरकते दिखाई दे सकते हैं I यह फेस ऑफ प्लानिंग स्टेज पर हैI
भूल भुलैया 3 फ्लोर पर है, मेकर्स ने पहले कुछ हाई-ऑन वीएफएक्स सीन्स की शूटिंग कर ली हैI इसकी पोस्ट-प्रोडक्शन दिवाली के पहले पूरी हो जाएI टीम ने एक हाई-ऑन वीएफएक्स गाने की शूटिंग की है जिसमें कार्तिक आर्यन भी भूतों के साथ हैं, इसके बारे में कोई ऑफिशियल इंफॉर्मेशन नहीं आई हैI
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine