हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। वरुण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अपने फैंस से रूबरू होने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इन दिनों जब वे कोरोना आइसोलेशन में हैं तो भी वे फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। सोमवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने तीन रूप दिखाए। उन्होंने इंस्टा पर अपने पहले का, मौजूदा और बुढ़ापे का लुक दिखाया।

वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तीन तस्वीरें शेयर कीं। तीनों तस्वीरों में से एक वरुण के युवावस्था की तस्वीर है, दूसरी उनकी मौजूदा और तीसरी उनकी बुढ़ापे की। वरुण ने ये तस्वीरें फिल्टर की मदद से बनाई हैं। तीनों तस्वीरें शेयर करते हुए वरुण ने लिखा, ‘जिंदगी आइसोलेशन में है। मेरी बढ़ती उम्र देखने के लिए राइट स्वाइप करें।’ देखिए वरुण धवन का पोस्ट…
यह भी पढ़ें: फिर खुला कंगना और ऋतिक की लव स्टोरी का चैप्टर, मुंबई पुलिस को सौंपी जांच
वरुण की इन तस्वीरों पर फैंस काफी रिएक्ट कर रहे हैं। मालूम हो, वरुण धवन ‘जुग-जुग जियो’ (Jug Jugg Jiyo) के सेट पर कोविड संक्रमित हो गए थे। उनके अलावा नीतू कपूर और फिल्म के डायरेक्टर राज मेहता भी कोरोना से पीड़ित हुए थे। इसके बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी। फिलहाल वे अपनी आने वाली फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर अमेजन प्राइम पर रिलीज होने को तैयार है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine