वाराणसी के बाबतपुर लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कोलकाता और हैदराबाद की फ्लाइट 29 अक्तूबर यानी की शुक्रवार से उड़ान भरेगी। इसका शेड्यूल स्पाइसजेट ने जारी कर दिया है। टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है।
कोलकाता की फ्लाइट एक सप्ताह में हर दिन उड़ान भरेगी। रोजाना दोपहर करीब 3.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और शाम को 5:40 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगी। यही फ्लाइट शाम को करीब 6.10 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर रात करीब 8.20 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेगी। हैदराबाद की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार) उड़ान भरेगी। फ्लाइट सुबह 11:10 बजे हैदराबाद उड़ेगी और दोपहर 1:10 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी। यही फ्लाइट दोपहर 1:55 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर अपराह्न बाद 3:55 बजे एयरपोर्ट पहुंचेगी।
आपको बता दे, काशी ट्रेन, एयर और सड़क की कनेक्टिविटी और बेहतर हो रही है। वाराणसी से झांसी के बीच वंदे भारत चलाने का खाका तैयार किया गया। बाबतपुर एयरपोर्ट से कोलकाता और हैदराबाद की फ्लाइट का शेड्यूल भी बीते दिन बुधवार को जारी कर दिया गया। कोरोना काल से बंद काशी से काठमांडो की AC बस सेवा भी शुरू हो गई। इसी प्रकार से सिटी बसों में फ्लाइट व ट्रेन की तरह तमाम लोगों के एक टिकट बनाने पर मुहर लग गई। महिला सुरक्षा के लिहाज से रोडवेज की लगभग 240 बसों में अगले महीने अक्तूबर से ही पैनिक बटन लगाने का काम शुरू हो जाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine