उत्तरकाशी। मौसम के बदले मिजाज के कारण रविवार से हो भारी बारिश से गोमुख-हिमलाय में सोमवार को 30 ट्रैकर रास्ते में फंस गए थे। सूचना पर एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने सभी को सकुशल निकाल लिया।

जानकारी के अनुसार बीती देर रात्रि को गंगोत्री चौकी को सूचना मिली थी कि गोमुख ट्रैक पर देवगाड़ से एक किलोमीटर पहले रास्ता बंद हो गया है, जहां पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं। इस कारण लगभग 25 से 30 ट्रैकर फंस गए हैं।
चौकी पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम तुरन्त घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। एसडीआरएफ टीम दुर्गम रास्तों को पार करते हुए घटनास्थल पर पहुंची ,जहां पर टीम ने देखा कि लगातार पत्थर गिर रहे हैं। इन पत्थरों के गिरने के बंद होते ही रेस्क्यू टीम ने अपना कार्य प्रारंभ किया और अत्यधिक जोखिम भरे रास्ते से सभी ट्रैकरों को एक-एक कर सकुशल निकालने के बाद उन्हें गंगोत्री लेकर आए।
एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि एक ओर जहां लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से भूस्खलन का खतरा था तो दूसरी ओर बढ़ती ठंड टीम के लिए ट्रैकरों के स्वास्थ्य की चिन्ता का सबब बनी हुई थी। अंतत: इन विपरीत परिस्थितियों के बावजूद एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मेहनत के बाद समय रहते सभी ट्रैकरों की सकुशल जान बचाई और उत्तराखण्ड पुलिस के मित्रता,सेवा व सुरक्षा के नारे को चरितार्थ किया।
मुख्यमंत्री धामी ने ली भारी बारिश से हुई क्षति की जानकारी
एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम में ये शामिल रहे-
इनमें सिपाही 576 कुलदीप सिंह, सिपाही 4355 पंकज सिंह खरोला, सिपाही 4216 कुलदीप सिंह, सिपाही 917 प्रवीन और सिपाही 589 महेंद्र सिंह हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine