उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी की टिकट पर आने वाले लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। 18 सितम्बर यानी की सोमवार को दिल्ली में बीजेपी के नेताओं से उनकी मुलाकात हुई। इसके बाद अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अपर्णा यादव इसी कारण में दिल्ली पहुंचीं। यहां वो पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और महासचिव सुनील बंसल से मिली। इसके बाद से उत्तर प्रदेश की सियासत में भी अपर्णा यादव के चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
पहले भी राजनीतिक गलियारों सामने आती रही हैं ऐसी चर्चाएं
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को प्रत्याशी बनाने के बाद अंदरखाने फूलपुर संसदीय सीट से अपर्णा यादव को उम्मीदवार बनाने के अनुमान लगाए जा रहे थे। उत्तर प्रदेश की राजनीति में तब उनके नाम को लेकर हो रही चर्चा को चौंकाने वाला बताया गया था।
मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव ने लखनऊ से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। फिर लोकसभा चुनाव के दौरान अपर्णा ने संभल लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी का टिकट मांगा था। मुलायम सिंह यादव ने भी उनसे मिन्नतें की थी, लेकिन एक-एक करके सपा की पांचवी लिस्ट जारी हो गई थी और अपर्णा को अखिलेश ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया था। इस बीच संभल से शफीकुर रहमान को प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया था।
अपर्णा साल 2011 में यादव परिवार का बनीं थी हिस्सा
आपको बता दे, अपर्णा ने प्रतीक यादव से कई सालों के प्रेम संबंधों के बाद साल 2011 में शादी की थी। अपर्णा और प्रतीक का ये प्यार करीब 8 साल चला था। एक इंटरव्यू में अपर्णा ने बताया था कि ‘हम 8 साल से दोस्त हैं। साल 2011 में हुई ये शादी शहर की चर्चित शादियों में से एक थी। अपर्णा-प्रतीक की इस शादी में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन समेत कई सेलिब्रेटीज शामिल हुए थे।
यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश : आगरा में लड़की संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया दारोगा, ग्रामीणों ने निर्वस्त्र कर घुमाया
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine