गोरखनाथ मंदिर में 315 बोर कारतूस के साथ झारखंड के दो लोग पकड़े गए हैं। तलाशी में उनके पास से असलहा नहीं मिला है। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर कठोर तरीके से पूछताछ कर रही है। शुरुआती तहकीकात पता चला कि दोनों झारखंड से अपने किसी रिश्तेदार के घर आए थे और मंदिर में घूमने गए थे।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस उनके आपराधिक इतिहास के बारे में झारखंड से पता करने की कोशिश कर रही है। उनके पास लाइसेंसी रायफल है या नहीं, इसकी भी जानकारी ली जा रही है। बता दें, कि हाल ही में दो बार ऐसी घटना घटित हुई थी। 27 जुलाई 2023 सोमवार की सुबह 5.30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन से पहले मुख्य द्वार पर चेकिंग के समय एक स्कार्पियो के डैश बोर्ड से 315 बोर के दो कारतूस मिलने से पुलिस सकते में आ गई थी। पुलिस कार में सवार श्रावस्ती के 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।
इसी महीने 14 जुलाई 2023 शुक्रवार को बिहार निवासी सुबोध मिश्रा शाम 4 बजे गोरखनाथ मंदिर परिसर में 10 साल के बेटे के साथ प्रवेश कर रहा था। गेट पर जांच के दौरान उसके बैग से पुलिस को पिस्टल मिला। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला सामने आया। आरोपी ने बताया कि वह गोलघर के काली मंदिर के पास से ऑटो पार्ट्स का सामान लेने आया था। बेटे ने गोरखनाथ मंदिर जाने की इच्छा जताई तो इधर आ गया। गोरखपुर आने के दौरान उसने ट्रेन में किसी और का बैग उठा लिया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine