भारत सरकार द्वारा अमेरिकी अदालत से मुंबई में साल 2008 में हुए आतंकी हमले (26/11 आतंकी हमला) के प्रमुख अभियुक्त को प्रत्यर्पित करने की मांग को अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का साथ मिला है। दरअसल, अमेरिका के जो बाइडेन प्रशासन ने संघीय अदालत 26/11 आतंकी हमले के प्रमुख अभियुक्त को भारत प्रत्यर्पित करने के अनुरोध को सर्टिफाई करने का आग्रह किया है।

अमेरिका के प्रशासन ने दिया भारत का साथ
अमेरिका के असिस्टेंट अटॉर्नी जॉन जे लुलजियान ने लॉस एंजिल्स में संघीय अदालत में कहा है कि राणा भारत प्रत्यर्पित किये जाने के सभी मानदंडों को पूरा करता है। इससे पहले 4 फरवरी को राणा के वकील ने उसके प्रत्यर्पण का विरोध किया था।
लॉस एंजिल्स स्थित अमेरिका की जिला अदालत की जज जैकलीन चूलजियन ने इस मामले में 22 अप्रैल को सुनवाई करने की तारीख निर्धारित की है। उन्होंने कहा कि अमेरिका अनुरोध करता है कि 22 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई के बाद अदालत भारत के अनुरोध को सर्टिफाई करे।
यह भी पढ़ें: अमिताभ सहित 3 IPS अफसरों पर चला सरकार का चाबुक, सुनाया सख्त आदेश
उल्लेखनीय है कि राणा, डेविड कोलमैन हेडली के बचपन का दोस्त है और 10 जून को लॉस एंजिल्स में भारत द्वारा मुंबई आतंकवादी हमले में उसकी भागीदारी के लिए प्रत्यर्पण अनुरोध पर फिर से गिरफ्तार किया गया था। उसे भारत ने भगोड़ा घाषित किया गया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine